विकाश खण्ड बाबागंज के वकोल मजरे पूरे चमेला में पार्वती आजीविका स्वम सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए मोहन लाल पूर्व कमिश्नर (कश्टम) ने बताया कि किसान की लड़ाई आज केवल कांग्रेस ही लड़ रही है अन्य पार्टियां किसान विरोधी काम कर रही है कांग्रेस ही महिलाओं ,मजदूरों ,गरीब जनता ,पिछड़े लोगों की हक के लिए सड़क से संसद तक लड़ेगी।आज छुट्टा जानवर किसानों कि सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है जिसका स्थाई समाधान कांग्रेस पार्टी करेगी । बीना रानी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी लड़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा हम आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे।किसान कांग्रेस नेता करुण पांडेय ने गांव गांव में किसानों के लिए कांग्रेस की तरफ से योजनाएं चलाने की बात कही।अनुसूचित जाति जनजाति के नेता राकेश गौतम ने दलितों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की बात कही। बैठक में उषा सरोज, सीमा सरोज, संगीता, नीता देवी, शीला देवी, कृपाला देवी, कुसुमा देवी ,रामावती सहित , सुरेन्द्र गौतम, मनोज ,केश लाल सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
गरीबों का हक दिलाना मेरा काम - बीना रानी
कांग्रेस गरीबों ,किसानों, मजदूरों को उनका अधिकार दिलाएगी किसान बिल लाकर मौजूदा सरकार ने किसानों को कमजोर करने काम किया है छुट्टा जानवर पहले से ही किसानों कि फसल साफ कर चुके है किसानों को यूरिया नहीं मिल पाती है यह बातें बीना रानी मोहन लाल ने बाबागंज के वकोल गांव में महिलाओं को संबोधित करते हुए कही।
Post a Comment
Blogger Facebook