सुपरडूपर हिट गीत , खइके पान बनारस वाला, की नृत्य प्रस्तुति भी इन्होंने कोरोना के लिए जनहित में जारी रखा है । अपने देश में सबसे अधिक मनाया जाने वाला पर्व नवरात्रि को ध्यान में रखकर खास देवी भक्तों के लिए धर्मेन्द्र ने अपनी मधुर आवाज़ में मातारानी का एक अत्यंत सुंदर हिंदी देवी गीत [भजन] रिकार्ड कराया है । मुझे इस बात का पूरा भरोसा है यह गीत सभी को अच्छा लगेगा और नवरात्रि में पूरे देश में लोकप्रिय भी होगा । श्री दुबे ने धर्मेन्द्र खरवार को गुलदस्ता भेंटकर हार्दिक बधाई और आशीर्वाद दिया ।
बतादें कि , वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार के लिखे गीत को संगीतकार प्रबीर सरकार ने संगीतबद्ध किया है ।
फोटो -- कपिलदेव खरवार ।
Post a Comment
Blogger Facebook