कांग्रेंस वर्किंग कमेटी के सदस्य बनने पर प्रतापगढ़ पहुँचे पार्टी वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को लेकर उमड़ा जोश।
विधायक बेटी व सीएल पी आराघना मिश्रा मोना के साथ बाबा घुईसरनाथ जी का टेका मत्था, भगवान वेंकटेश्वर तिरूपति बाला जी महराज का भी लिया आशीर्वाद।
यूपी में कांग्रेंस सरकार की वापसी पर कार्यकर्ताओं के साथ करेंगें नयी जिम्मेदारी का फोकस।
सर्वोच्च नीति निर्धारण समिति ( वर्किग कमेटी ) का मेम्बर बनाये जाने पर सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी प्रियंका का जताया आभार।
प्रतापगढ़ से पहली बार कांग्रेंस नेता प्रमोद तिवारी को मिली पार्टी वर्किंग कमेटी में जगह।
सीएलपी नेता मोना बोलीं प्रतापगढ़ व रामपुर खास को प्रमोद तिवारी जी के रूप में एक और बड़ी उपलब्धि।
जिलेभर के कांग्रेंसियों ने किया जोरदार स्वागत।
सीडब्लूसी मेंम्बर प्रमोद तिवारी गृह जनपद में चीन व कोरोना पर मोदी सरकार की विफलताओं पर फिर हुये हमलावर।
बोले - कोरोना पर गलत आकड़ें व लद्दाख एलओसी पर संसद में सही स्थिति बयां करें पीएम मोदी।
कांग्रेस वर्किग कमेटी के मेंबर के रूप मे शनिवार को पहली बार यहां पहुंचे प्रमोद तिवारी को लेकर कार्यकर्ताओ तथा सर्मथको का जोश दोगुना बढ़ा दिखा। श्री तिवारी के विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचने पर समर्थक उन्हें शुभकामनाएं देने को लेकर उत्साह मे दिखे। श्री तिवारी ने विधायक बेटी मोना के साथ बाबा का मत्था टेका और समर्थको तथा कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इसके बाद लालगंज कैम्प कार्यालय पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रमोद तिवारी का सोशल डिस्टेसिंग के बीच उत्साहजनक स्वागत किया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश भी प्रमोद तिवारी को लेकर दोगुना दिख रहा था। वहीं सेवादल के कार्यकर्ताओ को प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के साथ सोशल डिस्टेसिंग के लिए मशक्कत करते देखा गया। इस मौके पर प्रशांतदेव शुक्ल, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, केडी मिश्र, सुधीर तिवारी, विधिदेव शुक्ल, भुवनेश्वर शुक्ल, छोटेलाल सरोज, रवीन्द्र मिश्र, पप्पू तिवारी, राजू मिश्र, प्रदीप मिश्र, लल्लन सिंह, मुन्ना तिवारी, सिंटू मिश्र, रामू मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा, मुरलीधर तिवारी, सौरभ शास्त्री, त्रिभु तिवारी, उदयशंकर दुबे, सुनील त्रिपाठी महमूदआलम, आशीष तिवारी, दयाराम वर्मा, हृदय नारायण, बृजेश द्विवेदी आदि रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook