हाल ही में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी को सीडब्लूसी मेंबर बनाए जाने के बाद पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की संस्तुति पर प्रमोद को अब यूपी के पार्टी संगठन की आउट रीच कमेटी का भी प्रभारी बनाया गया है। गुरूवार को प्रमोद तिवारी के आउटरीच कमेटी के यूपी प्रभार मिलने की जानकारी होते ही लालगंज में विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं में खुशी नजर आई। कैंप कार्यालय पर सामाजिक दूरी के मानक के तहत कार्यकर्ताओं ने बैठक के जरिए प्रमोद तिवारी को नई जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के प्रति आभार जताया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र ने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा प्रमोद तिवारी की संगठनात्मक क्षमता व संघर्ष को लेकर जो भरोसा जताया गया है, कार्यकर्ता उसपर खरे उतरेंगें। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर विधायक मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख ददन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, छोटेलाल सरोज, सुधाकर पांडेय, रामबोध शुक्ल, भुवनेश्वर शुक्ल, डाॅ. चंद्रेश सिंह, देवानन्द मिश्र, उदयशंकर दुबे, हृदय नारायण मिश्र, महमूद आलम, दयाराम वर्मा, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, सुनील पांडेय, त्रिभु तिवारी, पवन शुक्ल, पप्पू जायसवाल आदि रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook