Ads (728x90)

मुंबई के जानेमाने उद्योगपति एवं साहित्यकार/ गीतकार , व सुनीता एजुकेशन ट्रस्ट दोन जिला सीवान बिहार के संस्थापक / अध्यक्ष तथा बिहार रत्न से सम्मानित किए गए कुमार बिहारी पांडेय ने महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुंबई स्थित उनके निवास राज्यपाल भवन में सदिच्छा भेंटकर कोरोना महामारी में उनका कुशल क्षेम पूछा। इस दौरान श्री पाण्डेय ने राज्यपाल महोदय को अपनी स्वरचित पुस्तक नारायणी , हरि अनंत हरि कथा अनंता , अनुभवों का आकाश , पैट्रिशिया डिक , गीत संग्रह फुलवारी के अलावा नवीनतम रचना अनुभूतियां  सबकी एक एक प्रतियां उन्हें सप्रेम भेंट किया । उन्होंने शाल , श्रीफल और गुलाब पुष्प देकर महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का अभिनंदन किया । इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह , मुंबई के भाजपा नेता व फिल्म सिटी चेयरमैन अमरजीत मिश्रा , के अलावा मुंबई के जानेमाने समाजसेवी / उद्योगपति और सामाजिक संस्था तरुण कला संगम के अध्यक्ष चित्रसेन सिंह भी उपस्थित रहे ।

प्रस्तुति , कपिलदेव खरवार ।

Post a Comment

Blogger