भिवंडी ।एम हुसेन। भाजपा ठाणे जिला ग्रामीण संघटक पद पर सिद्धेश कपिल पाटील की नियुक्ति की गई है।विधायक व जिलाध्यक्ष किसन कथोरे ने अपनी कार्यकारिणी में सिद्धेश पाटील की नियुक्ति की है।इस अवसर पर सिद्धेश पाटील ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा के संघटनात्मक नेटवर्क को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्यरत रहेंगे इस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
भिवंडी तालुका के दिवेअंजूर ग्रामपंचायत के सरपंच पद पर सिद्धेश पाटील बिराजमान हैं ,वह सांसद कपिल पाटील के सुपुत्र हैं। सरपंचपद के कार्यकाल में दिवेअंजूर गांव में विविध शासकीय योजनाओं के हाथ ही ग्रामपंचायत निधि से नई योजनाओं का भी आयोजन किया है।इनके कार्यकाल में स्वच्छ ग्रामपंचायत के रूप में दिवेअंजूर को शामिल किया गया है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके साथ ही युवाओं से संपर्क रखने में भी वह सबसे आगे हैं। इसी प्रकार यह सांसद कपिल पाटील साउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं ।कोरोना संकट काल में भिवंडी लोकसभा मतदार क्षेत्र में विविध भाग में फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध की गई सहायता का नियोजन सिद्धेश पाटील ने किया था। इन्होंने अपने जन्मदिन को न मनाते हुए, शहापूर तालुका के गांव में अर्सेनिक अल्बम-30 औषध का वितरण किया था। इनकी जिला संघटकपद पर नियुक्ति होने से भाजपा को ग्रामीण भाग में निश्चित रूप से अधिक बल मिलेगा , गोवेली स्थित होने वाली भाजपा की बैठक में सिद्धेश पाटील को नियुक्तिपत्र दिया गया है ।उक्त अवसर पर सांसद कपिल पाटील, विधायक किसन कथोरे, बाबाजी काठोले, भाजयुमोचे प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश पाटील आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook