गरीब फेरी वालों से हप्ता लेने वाले गुंडों की गिरफ्तारी हो - पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी
कोरोना संक्रमण कोवीड _19 की महामारी के चलते मुंबई शहर में ठीक ठाक लोगों की हालत पतली हो गई है । महगाई की मार से तो गरीबों की तो कमर ही टूट चुकी है । मुंबई के फेरीवालों के परिवार की दशा तो और भी ज्यादा खराब है । उपरोक्त बातें मुंबई भाजपा हाकर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा है । श्री बाबूभाई ने यह भी है कि, दादर में सेना भवन के पास सभी के जरूरत की चीज भाजी तरकारी बेचने वाले फेरीवाले गरीब लोगों से गुंडे दिनदहाड़े हाप्ता वसूली कर रहे हैं । हमने गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को इसकी जानकारी के लिए विडियो बना कर दिया है । लेकिन उनके खिलाफ आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है । गरीब फेरीवाले इस समय अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए मजबूर हो गए हैं । 10 हजार रुपए का सहयोग भी उनको ठीक ढंग से नहीं मिल पा रहा है । फेरीवालों को न्याय दिलाने के लिए कोरोना संक्रमण के बाद मैं सम्पूर्ण मुंबई के फेरीवालों का विशाल रैली इस महाराष्ट्र राज्य सरकार के खिलाफ निकालूगां । प्रस्तुति __ कपिल देव खरवार ।
Post a Comment
Blogger Facebook