Ads (728x90)


महाराष्ट्र राज्य के पूर्व शिक्षा विभाग मंत्री विनोद तावड़े को भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर खार ( प ) में उनके बंगले पर मुंबई भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शाल और गुलदस्ता देकर हार्दिक बधाई दी । इस कड़ी में मुंबई भाजपा तमिल सेल अध्यक्ष राजा उडेयार  ने उनका मुंह मीठा कराकर और  उन्हें गुलदस्ता ,  शाल व श्रीफल भेंटकर दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । इस मौके पर मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष विनायक कामथ , मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर , कैप्टन स्वामीनाथन , हरीश हिंगने , सुहास वडेकर , मनोज चौबे , दिनेश पालके , के अलावा भाजपा तमिल सेल के कई कार्यकर्ताओंं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विनोद तावड़े को हार्दिक बधाई दी ।

फोटो कपिल देव खरवार

Post a Comment

Blogger