Ads (728x90)


देश की आजादी के आंदोलन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देशवासियों से अपील किया था , तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ,। लेकिन कोरोना संक्रमण कोवीड 19 की महामारी के दौर में सरकारी अस्पतालों में खून की भारी कमी हो गई है ।उपरोक्त बातें मुंबई कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद संजय निरुपम ने गोरेगांव अन्नाभाऊ साठे मैदान में उत्तर पश्चिम जिला कोंग्रेस की तरफ से आयोजित  एक सभा को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने अपने भाषण में आगे यह भी कहा कि , खून एक ऐसी चीज है जो बाजार में खरीदने से नहींमिल सकती है । इसको लोगों के लिए लोगों से प्यार से ही लिया जा सकता है । चुकी इसमें किसी प्रकार का घोटाला नहीं होता है । कोंग्रेस और इसके लोगों ने देश की आजादी के लिए अपना खून दिया अपनी जाने दी है । इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया । हम अपने इन्हीं महापुरुषों के पद चिन्हों पर चल कर आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर लोगों की जान बचाने के लिए अपना खून देगें और लोगों से भी रक्तदान करने की अपील करेगें । उत्तर पश्चिम जिला कोंग्रेस की तरफ से अन्नाभाऊ साठे उद्यान लिंक रोड गोरेगांव प में आगामी 2 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से आयोजित रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए तैयारी सभा में बोलते हुए श्री निरुपम ने लोगों से अपील किया अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने की कोशिश करें । इस मौके पर वरिष्ठ कोंग्रेसी राजेश शर्मा , देवेन्द्र तिवारी , जिला अध्यक्ष क्लाईव डायस जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फिरोज खान , ओबीसी सेल जिला अध्यक्ष फिरोज शाह , महिला जिला अध्यक्ष माधवी राणे , जिला उपाध्यक्ष अनु मलबारी , अभिषेक खत्री , अजित सुर्वे के अलावा कोंग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे । फोटो , कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger