प्रमोद तिवारी के CWC मेंबर बनाए जाने पर सबाना बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर दुवाएं मांगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सीडब्लूसी मेंबर बनाए जाने को लेकर गुरूवार को मुल्क में अमन व शान्ति की दुआ के साथ कुंभीआइमा के सबाना बाबा की मजार पर उर्स कमेटी की तरफ से चादर पोशी हुई। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच चादर पोशी में लोगों ने प्रमोद तिवारी के द्वारा मुल्क की हिफाजत और तरक्की तथा इलाकाई खुशहाली में दिए जा रहे योगदान को लेकर परवरदिगारे आलम से दुआ मांगी। वहीं अकीदतमंदों ने कोरोना महामारी से निजात के लिए भी दुआ मांगी। चादरपोशी में पहुंचे प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की भरोसे मंद नेतृत्व पर रोशनी डाली। चादरपोशी का इंतेजाम इरफान हुसैन एडवोकेट ने किया। इस मौके पर निजाम अशरफ, प्रधान मुस्ताक अहमद, सैफ खान, शेर मोहम्मद, सत्तार, मो. मुश्लिम, हामिद हसन, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, आशिफ खान, गुलाम मोहम्मद, महबूब, त्रिवेणी प्रसाद, पंकज सिंह, हासिम बाबा, विनोद सिंह, राजेश तिवारी आदि रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook