Ads (728x90)


मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने पार्टी के पूर्व विधायक ईश्वरचंद्र शुक्ला के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। 


रविवार को जारी संयुक्त बयान मे आराधना मिश्रा तथा प्रमोद तिवारी ने कहा है कि सिद्धार्थ नगर के नवगढ़ क्षेत्र से विधायक रहे स्व. ईश्वरचंद्र के निधन से पूर्वांचल की राजनीति मे किसान, मजदूर तथा विकास का एक पुरोधा चला गया। नेताद्वय ने स्व. ईश्वरचंद्र के निधन को निजी तौर पर अपूर्णनीय क्षति ठहराते हुए कहा कि स्व. शुक्ल का पूरा जीवन गरीबों किसानों और मजदूरो तथा मजलूमों के हक के लिए संघर्ष मे बीता। प्रमोद तिवारी एवं मोना ने कहा कि स्व. ईश्वरचंद्र के निधन का समाचार मिलने से वह निशब्द है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने यहां संयुक्त बयान जारी किया है।


Post a Comment

Blogger