Ads (728x90)


सीडब्लूसी मेंबर बनने के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा प्रमोद तिवारी को आउटरीच कमेटी का प्रदेश प्रभारी चयनित किये जाने पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं मे खुशी देखी गई। कमेटी का प्रभार मिलने के बाद शुक्रवार को रामपुरखास क्षेत्र के भ्रमण के दौरान समर्थको व कार्यकर्ताओं को प्रमोद तिवारी का सोशल डिस्टेसिंग के मानक के तहत स्वागत करते देखा गया। क्षेत्र के ननौती, मंगापुर, पेटरिया, अठेहा, सांगीपुर, घुइसरनाथ, अमांवा, लालगंज मे उत्साहित कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी का स्वागत करते आशा जताई कि श्री तिवारी के आउटरीच कमेटी का प्रभारी बनने से प्रदेश मे किसान मजदूर तथा शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनो के साथ पार्टी बेहतर समन्वय स्थापित कर मजबूत जनाधार हासिल कर सकेगी। प्रमोद तिवारी मंगापुर के पुरातन बाबा अमरनाथ मंदिर पहंुचे और यहां सोशल डिस्टेसिंग के बीच पुरूषोत्तम मास के प्रथम दिन आयोजित हवन पूजन मे शामिल हुए। इस मौके पर सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, युवा इंका जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, पवन शुक्ला, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, प्रदीप मिश्र, राजू मिश्र, अवधेश सिंह, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, विकास मिश्र, अमर बेदर्दी, शिवभीख सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, डा. अमिताभ शुक्ल, त्रिभु तिवारी, अंबुज मिश्र, दिनेश मिश्र, गुडडू सिंह, अंशुमान तिवारी, ओम पाण्डेय, सिंटू मिश्र, धर्मेन्द्र पाण्डेय, पप्पू तिवारी, छोटेलाल सरोज, केडी मिश्र, सौरभ शास्त्री, भूपेन्द्र तिवारी, जीतेन्द्र द्विवेदी, आकाश मिश्र आदि रहे।

Post a Comment

Blogger