भेलसर(अयोध्या)विद्युत वितरण उपखण्ड रुदौली में बिजली बिल के बकायेदारों के विरुद्ध एक बार फिर अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों की धर पकड़ आरम्भ हो गई है।उपखण्ड अधिकारी आरके सिंह के दिशा निर्देशन में अवर अभियंता विकास पाल ने टाउन में 28 कनेक्शन,अवर अभियंता विकास आर्य ने ग्रामीण क्षेत्र में 59 कनेक्शन,अवर अभियंता श्रवण कुमार ने बाबा बाजार में 56 कनेक्शन,अवर अभियंता पटरंगा ने 38 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिया।
जानकारी के अनुसार कनेक्शन काटने के अतिरिक्त लगभग आठ लाख 35 हजार की राजस्व वसूली भी की गई।वही एसडीओ आरके सिंह ने स्वयं टीम के साथ जाकर एक लाख के ऊपर बकायदारों के विद्युत कनेक्शन कटवाकर बिल भुगतान शीघ्र करवाने की नसीहत दी।विद्युत विभाग की अचानक हो रही छापेमारी से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भगदड़ मच गई।
Post a Comment
Blogger Facebook