Ads (728x90)

भिवंडी में इस वर्ष एचएससी का  परिणाम  87.67 प्रतिशत आया है ।जिसमें मनपा  क्षेत्र  का  परिणाम  91.02 प्रतिशत और ग्रामीण  क्षेत्र  का 84.31 प्रतिशत है । एचएससी की परीक्षा में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 6.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष 80.79 प्रतिशत था ,इस वर्ष भी छात्रों की अपेक्षा छात्रायें  आगे  हैं। अंसारी फरीद मेमोरियल गर्ल्स जूनियर कॉलेज एवं पड़घा के केएमईएस जूनियर कॉलेज का शतप्रतिशत  परिणाम  आया है।   
  ज्ञात हो  कि भिवंडी मनपा  क्षेत्र  से एचएससी की परीक्षा के लिये कुल 7269 छात्रों ने फॉर्म भरा था, जिसमें 3452 छात्र एवं 3817 छात्रायें थीं। लेकिन 3444 छात्र एवं 3809 छात्राओं सहित कुल 7253 परीक्षार्थी ही फरवरी की परीक्षा में सम्मिलित हुये थे । जिसमें 3001 छात्र एवं 3601 छात्राओं सहित कुल 6602 परीक्षार्थी सफल हुये हैं। मनपा  क्षेत्र  के कुल 91.02 प्रतिशत  परिणाम  में छात्रों का परीक्षाफल 87.14 प्रतिशत और छात्राओं का 94.54 प्रतिशत रहा है।  इसी  प्रकार  ग्रामीण क्षेत्र में 1438 छात्र एवं 1223 छात्राओं सहित कुल 2661 छात्रों ने फॉर्म भरा था, जिसमें 1426 छात्र एवं 1219 छात्राओं सहित कुल 2645 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये। जिसमें 1130 छात्र एवं 1100 छात्राओं सहित कुल 2230 परीक्षार्थी फरवरी की परीक्षा में सफल हुये हैं।  ग्रामीण  क्षेत्र  के 84.31 प्रतिशत परीक्षा परिणाम में छात्रों का 79.24 प्रतिशत एवं छात्राओं का 90.24 प्रतिशत आया है। मनपा एवं ग्रामीण दोनों  क्षेत्र  में छात्रायें छात्रों से कहीं अधिक आगे हैं।
   इसी  प्रकार  मनपा  क्षेत्र के  397 छात्र एवं 537 छात्राओं सहित कुल 537 पुनर्परीक्षार्थी थे। लेकिन उनमें से 397 छात्र एवं 139 छात्राओं सहित कुल 536 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुये थे।जिसमें 162 छात्र एवं 83 छात्राओं सहित कुल 245 परीक्षार्थी ही सफल हुये हैं। पुनर्परीक्षार्थियों के 45.71 प्रतिशत परीक्षा परिणाम में छात्रों का 40.81 प्रतिशत और छात्राओं का 59.71 प्रतिशत है,ग्रामीण  क्षेत्र  में 209 छात्र एवं 40 छात्राओं सहित कुल 249 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। जिसमें 93 छात्र एवं 24 छात्राओं सहित कुल 117 छात्र हफल हुये हैं। जिसमें छात्रों का 44.50 प्रतिशत परिणाम एवं छात्राओं का 60 प्रतिशत सहित कुल 46.99 प्रतिशत रहा ।नियमित छात्रों की तरह पुनर्परीक्षार्थियों में भी छात्रायें मनपा एवं ग्रामीण  क्षेत्र  में आगे रहीं हैं।
  शहर के बीएनएन कॉलेज का 85.11 प्रतिशत, रईस हाईस्कूल ऐंड जूनियर कॉलेज का 98.77 प्रतिशत,केएमईइस का 99.60 प्रतिशत,चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल एंड भगवान महावीर जूनियर कॉलेज का 94.28 प्रतिशत, सलाहुद्दीन अय्यूबी जूनियर कॉलेज का 92.21 प्रतिशत, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज का 90.05 प्रतिशत,स्वंय सिद्धी जूनियर कॉलेज का 87.87 प्रतिशत,पद्मश्री अण्णा साहेब जाधव का 86.6 प्रतिशत,शाद आदम शेख टेक्निकल जूनियर कॉलेज का 99.21 प्रतिशत,अल्हम्द जूनियर कॉलेज का 93.10,श्री हालारी विशा ओसवाल जूनियर कॉलेज का 95.36 प्रतिशत,एनईएस जूनियर कॉलेज का 98.33 एवं आरबी पवार जूनियर कालेज का 74.62 प्रतिशत  परिणाम  रहा है।

Post a Comment

Blogger