Ads (728x90)

-भिवंडी के धोबीतालाब स्थित परशुराम टावरे स्टेडियम के अल्हाज शाह मो  खुदा बक्श हाल में बनाये गये मनपा  द्वारा पहले  ऑक्सीजन युक्त 134 बेड के (डीसीएचसी) डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया है ।मनपा आयुक्त डॉ. पंकज अशिया की उपस्थिति  में जिसका शुभारंभ महापौर श्रीमती  प्रतिभा पाटील ने किया। इस अवसर पर उपमहापौर इमरान खान,स्थायी समिति के सभापति मो.हलीम अंसारी,अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे,नगरसेवक वसीम अंसारी,  परवेज मोमिन, अंसारी शकील पापा,मलिक मोमिन सहित मनपा अधिकारी  उपस्थित  थे।
     भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर भी बढ़ गई है। जिसमें अधिकतर मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई हैं।कोरोना संक्रमित मरीजों को सबसे अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है जिसको ध्यान में रखते हुये मनपा द्वारा शहर के विभिन्न  क्षेत्रों  में कोविड हॉस्पिटल बनाने का काम शुरू किया गया है।मनपा आयुक्त डॉ. पंकज अशिया ने डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 134 बेड की क्षमता वाले इस हेल्थ सेंटर के सभी बेड में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल करने के लिये 24 घंटे डॉक्टर एवं स्वास्थ्य सेवकों की टीम लगी रहेगी । मनपा आयुक्त डॉ. अशिया ने बताया कि इसी  प्रकार  कामतघर स्थित वरालादेवी माता मंगल कार्यालय में 140 बेड का ,साफिया गर्ल्स हाईस्कूल में 50 बेड के हॉस्पिटल की व्यवस्था की जा रही है।जिसमें जल्द ही कोरोना संक्रमित मरीजों का  उपचार  शुरू कर दिया जायेगा।उक्त  अवसर पर महापौर श्रीमती  प्रतिभा पाटील ने कहा कि शहर के नागरिकों की अच्छी  स्वास्थ्य मनपा की पहली प्राथमिकता है ।

Post a Comment

Blogger