- तालुका में नये ठाणे के रूप में उदय होने वाले काल्हेर ग्रामपंचायत क्षेत्र में जि.प.गट के भाजपा सदस्य जयवंत आत्माराम पाटील द्वारा स्वयं के मालिकी 32 फ्लेट वाले 3 महले वाली इमारत कोविड मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन को निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया गया है ।इस इमारत में जिला आरोग्य यंत्रणा द्वारा 100 बेड की सुविधा उपलब्ध करके दी जाने वाली है।परंतु जिसमें 50 प्रतिशत बेड काल्हेर - कशेली गट के मरीजों के लिए आरक्षित रखने के लिए शर्त जि.प.सदस्य जयवंत पाटील ने रखा था जिसे प्रशासन ने मान्य कर लिया है,जिससे स्थानिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तेजी के साथ रूकेगी ।जिसकारण स्थानिक नागरिकों ने जयवंत पाटील का अभिनंदन किया है ।गौरतलब है कि काल्हेर ,कशेली क्षेत्र में नागरीकरण बडी तेजी के साथ बढे हैं,इसलिए बढते जनसंख्या के कारण इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढोतरी हुई है।और संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए ठाणे ,मुंबई स्थित में जाना पडता था ।दूरी का प्रवास तथा महंगे उपचार के कारण नागरिकों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडता था। इस बाबत स्थानिक नागरिकों ने भाजपा जि.प.सदस्य जयवंत पाटील ,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता छत्रपती पाटील व पूर्व सरपंच श्रीधर पाटील से भेंटवार्ता कर स्थानिक रूप से कोविड सेंटर शुरू करने की मांग की थी। इसलिए शासन स्तर पर कोविड सेंटर मंजूर हो इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद कपिल पाटील से कोविड सेंटर की मांग को लेकर आग्रह किया था ।जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए सांसद कपिल पाटील उक्त नेताओं के साथ प्रस्ताव को लेकर ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर व जि.प.मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिरालाल सोनावणे से काल्हेर स्थित कोविड सेंटर को निशुल्क जगह उपलब्ध करके दे रहे हैं इसलिए प्रशासकीय आरोग्य व्यवस्था कराई जाये इस प्रकार की मांग की थी। जिसके अनुसार जिला प्रशासन ने कोविड सेंटर को तत्काल प्रभाव से मान्यता दी है जिसकारण जयवंत पाटील ने इमारत आरोग्य प्रशासन के हवाले कर दिया है। परिणाम स्वरूप सोमवार से यहां कोरोना मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कराये जाने की सुविधा उपलब्ध करा दिया जायेगा ।
Post a Comment
Blogger Facebook