-
भिवंडी तालुका के निंबवली ग्रामपंचायत सीमांतर्गत बडे बडे गोडाउन में केमिकल कंपनी हैं जिसका ऑयल मिश्रित केमिकल पानी कामवारी नदी में छोडा जाता है जिसकारण नदी की मछली मर रही हैं जिससे निंबवली के ग्रामीणों मे भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।
गौरतलबहै कि भिवंडी तालुका के वडापे ,धमणगाव, निबवली आदि गांव से सटे हुए कामवारीनंदी है ,इस गावं में भारी संख्या में गोडाउन हैं जिसमें केमिकल कंपनी हैं तथा कुछ गोडाउन में केमिकल जमा रखा जाता है । और इसी गोडाउन में केमिकल कपंनी का वेस्टेज केमिकल मिश्रित किया जाता है और वह पानी कामवारीनदी में छोडा जाता है जिसकारण नदी की मछली मरने की घटना बार बार घटित हो रही है ।उक्त प्रकार की जानकारी ग्रामीणों ने देते हुए मांग की है कि कल्याण स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उक्त कंपनियों के विरुद्ध कडक कार्रवाई करके क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाए ।
भिवंडी तालुका के निंबवली ग्रामपंचायत सीमांतर्गत बडे बडे गोडाउन में केमिकल कंपनी हैं जिसका ऑयल मिश्रित केमिकल पानी कामवारी नदी में छोडा जाता है जिसकारण नदी की मछली मर रही हैं जिससे निंबवली के ग्रामीणों मे भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।
गौरतलबहै कि भिवंडी तालुका के वडापे ,धमणगाव, निबवली आदि गांव से सटे हुए कामवारीनंदी है ,इस गावं में भारी संख्या में गोडाउन हैं जिसमें केमिकल कंपनी हैं तथा कुछ गोडाउन में केमिकल जमा रखा जाता है । और इसी गोडाउन में केमिकल कपंनी का वेस्टेज केमिकल मिश्रित किया जाता है और वह पानी कामवारीनदी में छोडा जाता है जिसकारण नदी की मछली मरने की घटना बार बार घटित हो रही है ।उक्त प्रकार की जानकारी ग्रामीणों ने देते हुए मांग की है कि कल्याण स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उक्त कंपनियों के विरुद्ध कडक कार्रवाई करके क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाए ।
Post a Comment
Blogger Facebook