Ads (728x90)

 -
भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन की  पुलिस ने चाविंद्रा गांव के पास मैदान में पेड़ से एक युवक के लटकते हुए शव को  बरामद किया  है।जिसकी शिनाख्त नागांव के फात्मानगर के रहने वाले मो. सुफियान अंसारी (24)नामक के रूप में की हुई है। युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। भिवंडी तालुका पुलिस ने शव का पंचनामा करके शवविच्छेदन के लिए आईजीएम उपजिला अस्पताल में भेज दिया है।पुलिस एडीआर दर्ज करके विस्तृत जांच कर  रही है।
   भिवंडी तालुका पुलिस को सूचना मिली थी कि चाविंद्रा गांव के पश्चिम मैदान में एक पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा है।पुलिस की टीम जब तक घटना स्थल पर पहुंची तब तक फात्मानगर के रहने वाले उसके परिवार के लोग भी पहुंच गये थे। फात्मा नगर के लोगों ने बताया कि मो.सुफियान चेन्नई में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण काम धंधा बंद होने के कारण उसे भिवंडी वापस आना पड़ा। भिवंडी में लॉकडाउन के कारण काम-धंधा बंद था, जिसके कारण वह बेरोजगार था। वहां के लोगों ने बताया कि हो सकता है बेरोजगारी के कारण उसने आत्महत्या किया है, लेकिन घटनास्थल पर पहुंची उसकी सौतेली मां ने बताया कि पिछले 10-15 दिनों से वह काम कर रहा था ।समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है  ।

Post a Comment

Blogger