एक अज्ञात चीटर ने फ्लिपकार्ट कंपनी से बोल रहा हूं इस प्रकार बोलते हुए व्यवसायी की पत्नी हे विश्वास स्थापित कर के उनके पास से डेबिट कार्ड,सीवीवी व मोबाईल पर ओटीपी नंबर लेकर अकाउंट में से ऑनलाईन पैसा निकाल कर व्यवसायी के 26 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने की घटना गुरुवार को घटित हुई है । इस धोखाधड़ी प्रकरण में अज्ञात धोखेबाज के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात ने भावेश राजेश सुमारिया(29) की पत्नी के मोबाईल पर फोन करके उसने कहा कि मैं फ्लिपकार्ड कंपनी से बोल रहा हूं, और मोबाईल पर लिंक भेज कर उसने लिंक अपडेट करने के बाद उससे भावेश का डेबिट कार्ड नंबर,सीवीवी नंबर व मोबाईल पर ओटीपी नंबर लेकर भावेश के अकाउंट से 25 हजार 899 रुपये की धोखाधड़ी की है ।उक्त धोखाधड़ी घटना की विस्तृत जांच नारपोली पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक एल.बी.चव्हाण कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook