Ads (728x90)

 मुंबई-नाशिक महामार्ग पर बस में  अत्यावश्यक सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों को बैठा कर कल्याण से मुंबई सीएसटी स्थित लेकर जा  रहा था कि  हायवे-दिवा  स्थित  सामने की ओर से आने वाली  कार ने बस को  जोरदार  टक्कर मार दी । इस सड़क दुर्घटना में  बस का बंपर,ड्राइवर साईड का पत्रा,हेडलाईट,सिग्नललाईट व पिलर क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकारण  बस का  भारी आर्थिक  नुकसान  हुआ है ।इस सड़क दुर्घटना में संयोगवश  बस के प्रवासियों को मामूली  चोट लगी है परंतु बडी जनहानि टली है ।उक्त सडक दुर्घटना  प्रकरण में  नारपोली  पुलिस स्टेशन ने कारचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है ।क्रेटा कार चालक ने अपनी  कार विरुद्ध दिशा व रहदारी नियमों का दुर्लक्ष करते हुए जल्दबाजी में तेजगति से चलाते हुए बस को  जोरदार टक्कर मार कर राज्य परिवहन महामंडल की बस का भारी आर्थिक  नुकसान किया है ।इस सडक दुर्घटना मामले की विस्तृत जांच नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस  नाईक डी.के.शिंदे कर रहे हैं

Post a Comment

Blogger