Ads (728x90)

शहर के टेमघरपाडा  स्थित  रहने वाले युवक ने उसके  मोबाईल के गुगल पे ऍप द्वारा पैसा दूसरे के  गुगल पे अकाउंट पर नहीं  जा रहा है जिसकारण  गुगल पे कस्टमर केअर से   संपर्क साधा।उसी समय  कस्टमर केअर धारक ने गुगल पे एक्जिटिव बोल रहा हूँ इस प्रकार से बोलने के पश्चात युवक व इसके पिता का  अकाउंट नंबर,एटीएम नंबर, एटीएम पर सीवीवी नंबर तथा ओटीपी नंबर लेकर पिता पुत्र दोनों के बैंक अकाउंट से ऑनलाईन 1 लाख 98 हजार 43 रुपये की धोखाधड़ी करने की घटना प्रकाश में आई है ।उक्त धोखाधड़ी का मामला  शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने सुजीत शर्मा गुगल  पे एक्जिटिव के विरुद्ध मामला   दर्ज कर लिया है ।इसने  पियुष संजीव भोईर से हिंदी भाषा में गुगल पे कस्टमरकेअर से बोल रहा हूँ  इस प्रकार से पियुष को विश्वास में लेकर व उसके बाद  गुगल पे ट्रान्सफर करने के लिए  पियुष व उसके पिता  संजीव काथोड भोईर  इन  दोनों से अनेकोबार  अलग अलग  मोबाई से  संपर्क करके इनका अकाउंट,एटीएम,एटीएम पर सीवीवी नंबर तथा ओटीपी नंबर  लेकर  दोनों के  धामणकर नाका स्थित धनलक्ष्मी बैंक के  खाते से कुल  1 लाख 98 हजार 43 रुपये निकाल  कर यह रकम पुनः तुम्हारे बैंक खाते में जमा होगी इस प्रकार बोलते हुए धोखाधड़ी की है  ।उक्त धोखाधड़ी मामले की विस्तृत जांच  शांतीनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस  निरीक्षक नितीन पाटील कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger