-
मुंबई - नाशिक महामार्ग पर भिवंडी तालुका सीमांतर्गत माणकोली नाका के समीप तेज गति से आने वाली इनोवा कार चालक का संतुलन बिगड़ गया जिसकारण बेकाबू होने के पश्चात सामने की ओर से आने वाली बस को जोरदार टक्कर मार दी ।यह भीषण सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात लगभग 9,30 के समय घटित हुई है ।इस सड़क दुर्घटना में कार चालक विशाल विनायक भोये (28 निवासी . नाशिक ) व प्रवासी अमोल सुरेश वाबले (28 निवासी . नाशिक ) यह दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है तथा महिला प्रवासी शामा देशमुख (39 ) गंभीर रूप से जखमी हो गई है। जख्मी अवस्था में महिला को माणकोली नाका स्थित लोट्स अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोल व शामा यह दोनों नाशिक से काम के सिलसिले में मुंबई स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आये थे । कामकाज खत्म होने के बाद वह किराये की कार द्वारा नाशिक के लिये जा रहे थे।यह लोग जैसे ही माणकोली नाका स्थित पहुंचे और कार माणकोली ब्रिज पार करने के बाद तेज गति से होने के कारण कार चालक का संतुलन बिगड़ गया जिसकारण बेकाबू कार महामार्ग के डिवाइडर से टकराकर उड़ी और मुंबई की ओर जाने वाली एक बस से जाकर जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सडक दुर्घटना में कार चालक विशाल व प्रवासी अमोल इन दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है तथा महिला प्रवासी शामा गंभीर रूप से जखमी हो गई हैं। उक्त भीषण सडक दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद तुरंत नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक पराग भाट अपने पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जखमी महिला को माणकोली स्थित लोट्स अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया है ।उसके बाद घटनास्थल का पंचनामा करके कार चालक विशाल व प्रवासी अमोल इन दोनों का मृतदेह भिवंडी स्थित ऑरेंज अस्पताल में शवविच्छेदन के लिये भेज दिया है तथा नारपोली पुलिस स्टेशन ने सडक दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक पराग भाट कर रहे हैं।
मुंबई - नाशिक महामार्ग पर भिवंडी तालुका सीमांतर्गत माणकोली नाका के समीप तेज गति से आने वाली इनोवा कार चालक का संतुलन बिगड़ गया जिसकारण बेकाबू होने के पश्चात सामने की ओर से आने वाली बस को जोरदार टक्कर मार दी ।यह भीषण सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात लगभग 9,30 के समय घटित हुई है ।इस सड़क दुर्घटना में कार चालक विशाल विनायक भोये (28 निवासी . नाशिक ) व प्रवासी अमोल सुरेश वाबले (28 निवासी . नाशिक ) यह दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है तथा महिला प्रवासी शामा देशमुख (39 ) गंभीर रूप से जखमी हो गई है। जख्मी अवस्था में महिला को माणकोली नाका स्थित लोट्स अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोल व शामा यह दोनों नाशिक से काम के सिलसिले में मुंबई स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आये थे । कामकाज खत्म होने के बाद वह किराये की कार द्वारा नाशिक के लिये जा रहे थे।यह लोग जैसे ही माणकोली नाका स्थित पहुंचे और कार माणकोली ब्रिज पार करने के बाद तेज गति से होने के कारण कार चालक का संतुलन बिगड़ गया जिसकारण बेकाबू कार महामार्ग के डिवाइडर से टकराकर उड़ी और मुंबई की ओर जाने वाली एक बस से जाकर जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सडक दुर्घटना में कार चालक विशाल व प्रवासी अमोल इन दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है तथा महिला प्रवासी शामा गंभीर रूप से जखमी हो गई हैं। उक्त भीषण सडक दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद तुरंत नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक पराग भाट अपने पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जखमी महिला को माणकोली स्थित लोट्स अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया है ।उसके बाद घटनास्थल का पंचनामा करके कार चालक विशाल व प्रवासी अमोल इन दोनों का मृतदेह भिवंडी स्थित ऑरेंज अस्पताल में शवविच्छेदन के लिये भेज दिया है तथा नारपोली पुलिस स्टेशन ने सडक दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक पराग भाट कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook