कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए व सरकार द्वारा मंदिर को न खोलने के लिए दिए गए आदेशानुसार इस वर्ष नित्यानंद महाराज की 5 जुलाई दिन रविवार को होने वाले गूरूपोर्णिमा उत्सव को रद्द कर दिया गया है ,इस प्रकार की घोषणा नित्यानंद संस्थान द्वारा की गई है। परंतु गूरूपोर्णिमा उत्सव संस्था के यूटयूब चैनेल पर भक्तों को दिखाया जाएगा ।
महाराष्ट्र में तीर्थक्षेत्र के रूप में प्रसिध्द गणेशपूरी में नित्यानंद महाराज की समाधि मंदिर है।जहां प्रति वर्ष गूरूपोर्णिमा का उत्सव भक्तीभाव से मनाया जाता है , जहां देश, विदेश से भक्तगण बाबा का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में उपस्थित होते हैं ।परंतु इस वर्ष कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के कारण उत्सव कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया गया है । रविवार को मंदिर में परमपूज्य नित्यानंद बाबा का होम हवन महाअभिषेक पूजा अर्चना विधिवत किया जाएगा ,यह कार्यक्रम भक्तों को यूट्यूब चैनेलपर दिखाया जाएगा इस प्रकार की घोषणा श्री भीमेश्वर सदगुरू नित्यानंद संस्था के ट्रस्ट मंडल ने की है । इसलिए भक्त घर बैठकर बाबा के दर्शन का लाभ उठाएं इस प्रकार का अवाहन किया गया है ।
महाराष्ट्र में तीर्थक्षेत्र के रूप में प्रसिध्द गणेशपूरी में नित्यानंद महाराज की समाधि मंदिर है।जहां प्रति वर्ष गूरूपोर्णिमा का उत्सव भक्तीभाव से मनाया जाता है , जहां देश, विदेश से भक्तगण बाबा का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में उपस्थित होते हैं ।परंतु इस वर्ष कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के कारण उत्सव कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया गया है । रविवार को मंदिर में परमपूज्य नित्यानंद बाबा का होम हवन महाअभिषेक पूजा अर्चना विधिवत किया जाएगा ,यह कार्यक्रम भक्तों को यूट्यूब चैनेलपर दिखाया जाएगा इस प्रकार की घोषणा श्री भीमेश्वर सदगुरू नित्यानंद संस्था के ट्रस्ट मंडल ने की है । इसलिए भक्त घर बैठकर बाबा के दर्शन का लाभ उठाएं इस प्रकार का अवाहन किया गया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook