Ads (728x90)

 -
बिजली आपूर्ति करने वाली सरकारी कंपनी व निजी कंपनियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को भेजे गए बिजली बिल में हुई वृद्धि के संदर्भ अनेकों बार सरकार व बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रबंधकों को ज्ञापन प्रस्तुत करके बिजली बिल में  की गई  वृद्धि को नियमित रूप से कम करने की मांग कीगई है  परंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसकारण बिजली उपभोक्ताओं में सरकार के विरोध में भारी आक्रोश व्याप्त है ।गौरतलब है कि पूर्व 5  महीने से देश भर में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है और सरकार द्वारा लाॅकडाउन लागू किया गया है जिसकारण   सभी उद्योग धंधे पूर्ण रूप से बंद हो गए हैं परिणामस्वरूप गरीबों,किसानों, मजदूरों सहित  आम जनता की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है जो चिंता का विषय बना हुआ। परंतु सरकार द्वारा बिजली बिल में की गई वृद्धि के कारण उपभोक्ताओं के सामने एक बडी समस्या बनती जा रही है। इसलिए उक्त समस्या का  समाधान जरूरी है जिसकारण सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए आज एआईएमआईएम के भिवंडी जिलाध्यक्ष शेख ख़ालिद गुड्डू के नेतृत्व में स्व आनंद दिघे चौक जकात नाका स्थित से सायंकाल 3 बजे के समय बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमें 5 हजार लोग शामिल होंगे  जो शीध्र रूप से  मुंबई के बांद्रा  स्थित मुख्यमंत्री का बंगला मातोश्री का घेराव करेगी ।इस प्रकार की जानकारी एआईएमआईएम के भिवंडी जिलाध्यक्ष शेख ख़ालिद गुड्डू ने दी है  ।

Post a Comment

Blogger