-मुंबई महानगर पालिका अंतर्गत आने वाले काल्हेर से वलपाडा पाईप लाईन रास्ता पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह रोड अति जर्जर परिस्तिथि में है रोड पर बडे बडे खड्डे हो गये हैं ।जिसकारण वाहन चालक व स्थानिक नागरिकों सहित प्रवास करने वालों को जान हथेली पर रखकर प्रवास करना पड़ रहा है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है ।उक्त समस्या के समाधान के लिए मुंबई महानगरपालिका प्रशासन इस रोड रास्ते को तत्काल प्रभाव से सिमेंट कांक्रीटकरण नया तैयार कराया जाये इस प्रकार की मांग भिवंडी पंचायत समिति के ( शिवसेना) सभापति विकास भोईर ने मुंबई महानगर पालिका के महापौर किशोरी पेडणेकर औथा आयुक्त इक्बाल सिंह चहल के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर किया है।इस ज्ञापन द्वारा यह भी बताया गया है कि मुंबई महापालिका जनता को पीने का पानी पाईपलाईन द्वारा आपूर्ति के लिए ठाणे जिले के किसानों को खेती की जमीन शासन ने लिया है।इस पाईपलाईन को दुरुस्त करने के लिए तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंच सके इसलिए मुंबई मनपा काल्हेर से (तानसा ) अघई तक लगभग 40 किमी लंबा रास्ता तैयार किया है ।इस रास्ते पर अनेक गावों के नागरिकों का आवागमन होता है परंतु काल्हेर हे वलपाडा इस नादुरुस्त रस्ते पर मोटरसाइकिल तथा हलके चार पहिया वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। गोदाम पट्टे में टेंपों की संख्या अधिक है इसलिए जगह जगह वाहन खड्डे में जाने के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। परिणाम स्वरूप बड़े पैमाने पर यातायात बाधित हो रही है,इसी प्रकार स्कूल शुरू होने के समय विद्यार्थियों को समय पर स्कूल में न पहुंचने पर शैक्षणिक नुकसान भी होगा । इसी प्रकार सर्व सामान्य स्थानिक नागरिकों को भी इस खड्डेमय रास्ते के कारण नाहक अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।इसलिए उक्त रास्ते को जल्द से जल्द सिमेंट कांक्रिट तैयार कराकर नागरिकों को राहत व सुविधा उपलब्ध कराया जाये इस प्रकार की मांग मुंबई महापालिका के महापौर किशोरी पेडणेकर व आयुक्त इक्बाल सिंह चहल को भिवंडी पंचायत समिति सभापति विकास अनंत भोईर ने ज्ञापन प्रस्तुत कर की है।
Post a Comment
Blogger Facebook