-कोरोना विषाणू के कारण कोई भी नियोजन न करते हुए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया है जिसकारण संपूर्ण देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है इस प्रकार का मनमाना काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। लॉकडाउन के दौरान सभी उद्योग व्यवसाय बंद होने के कारण लाखों मजदूर कष्टकरी जनता के सामने भुुखमरी का संकट बना हुआ है ।इसलिए केंद्र सरकार गरीब परिवारों को तत्काल प्रभाव से दस हजार रुपया आर्थिक सहायता करे , प्रत्येक व्यक्ति के लिए दस किलो खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जाये , मनरेगा काम कम से कम 200 दिन उपलब्ध कराया जाये , विद्यार्थयों के शैक्षणिक फी रद्द किया जाये , पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि को तत्काल कम किया जाये। इस प्रकार की विविध मांग के लिए सिटू केंद्रीय समिति के तत्वाधान में लालबावटा पॉवर लूम कामगार व बीडी कामगार संघटना के कार्यकर्ताओं ने कॉम सुनील चव्हाण के नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मुंंह पर मास्क हाथ में दस्ताना पहनकर आनदोलन किया ।इसके बाद एक शिष्टमंडल ने प्रांताधिकारी की अनुुपस्तिथि मेें तहसीलदार को ज्ञापन प्रस्तुत कियाा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook