Ads (728x90)

 -
भिवंडी शहर सहित ग्रामीण भाग में गत  तीन दिनों से मूूूूसलाधार बरसात शुरू   है इस प्रकार से हो रही जोरदार बरसात से लोगों ने राहत सांस ली है ।परिणामस्वरूप होने वाली अच्छी बरसात  से मनपा क्षेत्र के  कामतघर  स्थित  वऱाला देवी तालाब लबालब भरकर ओवर फ्लो होकर बहने लगा  है।गौरतलब है कि इस तालाब से  शहर के पुराने  शहरी भाग में प्रतिदिन  2 एमएलडी पानी की  आपूर्ति  की जाती है  ।यह तालाब  कामतघर ,चंदनबाग रास्ते की ओर बांंध से पानी ओवर फ्लो होकर बहने लगा है जिसका लोग आनंद ले रहे हैं और यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । इसी दरम्यान गत 24  घंटों से शहर में  तीन  स्थनों पर वृक्ष गिरने की  घटना घटित हुई है परंतु संयोग से किसी प्रकार की कोई  जनहानि  अथवा वित्त हानि  नहीं हुई है, इस प्रकार की जानकारी मनपा आपत्कालीन विभाग द्वारा प्राप्त हुई है।

Post a Comment

Blogger