तालुका में कोरोना वायरस का संक्रमण बढते जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है परंतु इसके बावजूद तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ .नितीन बरल यह अधिकतर अपने कर्तव्य पर हाजिर नहीं रहते हैं। इस संदर्भ में शिवसेना के ग्रामीण विधानसभा के विधायक शांताराम मोरे ने सर्वप्रथम शिकायत करके इनके विरुद्ध शिस्तभंग कारवाई की जाये इस प्रकार की मांग की थी।इसके बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो जिला आरोग्य अधिकारी डॉ मनीष रेंघे ने डॉ नितीन बरल को दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया था। परंतु बीते कल होने वाली बैठक में भी तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ नितीन बरल गैरहाजिर पाये गये थे , इस बाबत गटविकास अधिकारी डॉ प्रदीप घोरपडे ,उपविभागीय अधिकारी डॉ मोहन नलदकर ने इनके विरुद्ध शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने डॉ नितीन बरल के विरुद्ध कार्रवाई करने के संदर्भ में स्पष्ट रूप से निर्देश दिये हैं ।
Post a Comment
Blogger Facebook