Ads (728x90)

-
तालुका के  दाभाड केंद्र के स्कूल  बंद हैं परंतु  शिक्षण शुरू है जो  शासन द्वारा उपाय योजना के  अनुसार गुगलमिट  नामक  एप के माध्यम से   शिक्षक  मनीषा धनगर ने कक्षा चौथी के  गणित के विषय पर भोमितिक आकार विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। तथा शिक्षक  संजय गोसावी ने कक्षा तीसरी के  भाषा  विषय पर पोरं डोंगर (टीले)  पर भालली  पर  उद्घाटनीय पाठ भिवंडी  गटशिक्षणाधिकारी नीलम पाटील व विस्तार अधिकारी सुरेखा भोई  के  हस्तों ऑनलाइन उदघाटन  कर अभ्यासक्रम की शुरुआत की ।ऑनलाइन पाठ के लिए  भिवंडी तालुका के दाभाड  केद्र के स्कूल के 56 विद्यार्थी व 35 शिक्षक  तथा  अभिभावक  उपस्थित  थे। अभिभावकों ने इस बाबत समाधान व्यक्त किया है।उक्त अवसर पर  भिवंडी तालुका के  शिक्षण विस्तार अधिकारी  संजय अस्वले तथा केद्रप्रमुख  नरेश भोईर, लक्ष्मीकांत परदेशी, जयश्री सोरटे  व जिला के अनेक केद्रप्रमुख उपस्थित  थे।इस  ऑनलाइन  अभ्यासक्रम को सफल  बनाने के लिए  दाभाड केंद्र के केंद्रप्रमुख  शामसुंदर दोंदे, संजय गोसावी , मंदार गोसावी, रवींद्र पडवल,लक्ष्मीकांत परदेशी ,भालचंद्र पाटील, अश्विनी गावित,स.रा.पाटील,अमिताभ रिकामे,उदय पाटील,शबाना कानडी, गंगाराम पाटील,अशोक ठाणगे कविता भोये,कविता देसले,वर्षा शेडंकर,अरूणा बुचके,राजश्री भोईर,निशा पडवल,बिराजदार ,रविंद्र जाधव , सभी मुख्याध्यापक व शिक्षक ,अभिभावक  व शा.व्य.समिति सदस्य  ने हरसंभव अथक प्रयास किया है  ।
\

Post a Comment

Blogger