Ads (728x90)

-
भिवंडी के नामदेव मंदिर में एक सादे समारोह में संत शिरोमणी नामदेव महाराज की 670 वीं संजीवनी समाधि समारोह का आयोजन किया गया था। प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया  है , जिसके लिये सामाजिक दूरी के साथ सरकार के सभी नियम और कानून का पालन करते हुये वारकरी, भक्तों और शिंपी समाज ने इस समारोह को मनाया। कई भक्त घर से बाहर नही निकले,लेकिन अपने घरों में संत नामदेव महाराज की प्रतिमा की पूजा की।
 भिवंडी के ठानगेआली संत नामदेव महाराज के प्राचीन मंदिर में प्रतिवर्ष नामदेव महाराज की संजीवनी समाधि का आयोजन किया जाता है। जहां भजन,कीर्तन,प्रवचन एवं महाप्रसाद का आयोजन  किया जाता  है । मंदिर में भिवंडी,कल्याण,ठाणे एवं डोंबिवली सहित अन्य शहरों एवं ग्रामीण  क्षेत्र के भक्त आते हैं । लेकिन इस इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर का सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था है । सुबह  कीर्तनकार गणेश पुलकुंठवार द्वारा मंदिर में संत नामदेव महाराज का अभिषेक किया गया इस प्रकार की जानकारी  शिंपी समाज के भिवंडी शहर  अध्यक्ष महेंद्र माडकर ने दी है। जिसके बाद  कीर्तनकार गणेश पुलकुंठवार का स्वागत किया गया । 

Post a Comment

Blogger