-
मुंबई-नाशिक महामार्ग पर भिवंडी तालुका के पडघा के निकट कांदली गांव सीमांतर्गत दोपहर के 1 बजेे के समय मुंबई की ओर से आने वाले नाशिक की ओर जाने वाले तेजगति कार का टायर फट गया और चालक का गाडी से नियंत्रण छुट गया व कार रास्ते मेें दस
फुट डिवाइडर टकराकर उडकर मुंबई की ओर जाने वाले रास्ते पर आकर एक टेम्पो पीछे जोरदार टक्कर मार दी । जिसकारण गाडी की एअर बैग खुल गई जिससे चालक व उनके पडोस में बैठने वाले व्यक्ति की छाती पर अन्य भाग में भी मार लगी है परंतु कार का इंजिन पूरा दबा लिया जिसमें चालक बगल के व्यक्ति के पैर में फंस गया ।इस सड़क दुर्घटना के बाद स्थानिक युवकों के साथ वाहन चालकों ने कार के आगे का पत्रा खींचकर निकाला इस सडक दुर्घटना में जखमी व्यक्ति को कार में से निकाला गया व इसके बाद महामार्ग पर रुग्णवाहिका में आन चारों जखमी व्यक्तियों को उपचार के लिए ठाणे रुग्णालय में भर्ती कराने के लिए लेकर रवाना हुए ।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिक पडघा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इन चारों जखमी हुए लोगों में से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है तथा टेम्पो चालक टेम्पो लेकर घटनास्थर से फरार हो गया है ,जिसे पुलिस तलाश कर रही है ।
मुंबई-नाशिक महामार्ग पर भिवंडी तालुका के पडघा के निकट कांदली गांव सीमांतर्गत दोपहर के 1 बजेे के समय मुंबई की ओर से आने वाले नाशिक की ओर जाने वाले तेजगति कार का टायर फट गया और चालक का गाडी से नियंत्रण छुट गया व कार रास्ते मेें दस
फुट डिवाइडर टकराकर उडकर मुंबई की ओर जाने वाले रास्ते पर आकर एक टेम्पो पीछे जोरदार टक्कर मार दी । जिसकारण गाडी की एअर बैग खुल गई जिससे चालक व उनके पडोस में बैठने वाले व्यक्ति की छाती पर अन्य भाग में भी मार लगी है परंतु कार का इंजिन पूरा दबा लिया जिसमें चालक बगल के व्यक्ति के पैर में फंस गया ।इस सड़क दुर्घटना के बाद स्थानिक युवकों के साथ वाहन चालकों ने कार के आगे का पत्रा खींचकर निकाला इस सडक दुर्घटना में जखमी व्यक्ति को कार में से निकाला गया व इसके बाद महामार्ग पर रुग्णवाहिका में आन चारों जखमी व्यक्तियों को उपचार के लिए ठाणे रुग्णालय में भर्ती कराने के लिए लेकर रवाना हुए ।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिक पडघा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इन चारों जखमी हुए लोगों में से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है तथा टेम्पो चालक टेम्पो लेकर घटनास्थर से फरार हो गया है ,जिसे पुलिस तलाश कर रही है ।
Post a Comment
Blogger Facebook