Ads (728x90)

-
शहर में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए  कांग्रेस पार्टी  के भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू के सहयोग  से शहर के धामनकर नाका क्षेत्र स्थित शमा नगर मस्जिद के बेसमेंट में मोहल्ला क़िलनिक का शुभारंभ किया गया है जिसकी  की देख रेख ज़ुबैर अंसारी और ज़की अंसारी कर रहे हैं ।गौरतलब है कि आवश्यकतानुसार उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  इसके अलावा  शहर में कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुडडू के सहयोग से  सलाहुद्दीन अय्यूबी स्कूल और बाला कंपाउंड में मोहल्ला क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है जहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का निःशुल्क  चेकअप करके निःशुल्क औषधि  भी  दी जा रही है ।इस मोहल्ला क़िलनिक में  आवश्यकता होने पर ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है ।ज्ञात हो कि  भिवंडी शहर में कोरोना  महामारी ने  जब अपना पैर पसारना शरू कर दिया  तो भिवंडी के बड़े  अस्पताल  वालों ने अपने  अस्पताल  बंद कर दिये  ,जिसकारण  नान  कोविड- मरीज़ों के सामने  उपचार  सुविधा  की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी, सैकड़ों लोगों को जान इसलिए गवानी पडी है क्योंकि  उन्हें  समय पर सही  उपचार नहीं मिल पाया ।  कोरोना के भय से बहुत से बड़े  अस्पताल  के डॉक्टर मरीज़ देखने से इंकार कर दिये ऐसे में शहर की सामाजिक संस्थाओं ने मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ करके  मरीजों के लिए  राहत देने का महत्वपूर्ण  काम किया है जो सराहनीय है  ।इस महत्वपूर्ण कार्य में सबसे आगे कांग्रेस भिवंडी जिलाध्यक्ष  शोएब गुड्डू  का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । शोएब गुड्डू ने  शहर में  दर्जनों ऑक्सीजन सिलेंडर भी लोगों को उपलब्ध कराया है  जो अपने घरों मे ऑक्सीजन लगा कर  इसका  भरपूर लाभ उठा चुके हैं और उठा रहे हैं   ।इस प्रकार की जानकारी देते हुये शोएब  गुड्डू ने बताया कि  कुछ और मोहल्लों में  उक्त प्रकार का निःशुल्क मोहल्ला  क़िलनिक खोलने का इरादा है ,अब ऐसे इलाक़ों  को चुना जाएगा जहां भारी संख्या में मजदूर व गरीब परिवार रहते हैं ।  शोएब गुड्डू ने भिवंडी की जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस  से भयभीत हो कर घर मे न बैठें बल्कि  समय पर सही उपचार करायें और  इस खतरनाक बीमारी से मुक्ति पायें तथा  स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए  सुरक्षित रहें  ।उक्त  शमा नगर मस्जिद मोहल्ला क़िलनिक उद्धघाटन भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने किया है, उक्त अवसर पर   मनपा की डॉक्टर बुशरा सैय्यद  ,  महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना अंसारी , इक़बाल सिद्दीक़ी, तारिक मोमिन , अंसार मोमिन, अयाज़ अंसारी  आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

Blogger