Ads (728x90)

 3  मजदूर  मित्र दारू पीने के लिते अंजुरफाटा स्थित एक पेड के नीचे बैठे हुए थे ।उसी समय इनके पास पहचान के 3 मित्र आये जिसमें  दो लोगों ने  दारू  पीने के लिये बैठे हुये  मित्र मे से  एक को पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करते हुये पैर पर कोयता  से  सपासप वार करके  उसे  गंभीर  रूप से जखमी कर दिया है इस प्रकार की  घटना  घटित हुई है।उक्त प्राणघातक हमला  प्रकरण में करण लष्कर, अक्षय व मोनू इस प्रकार  तीनों के  विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन  ने मामला दर्ज कर लिया है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुश देवेंद्र सिंह,राहुल साठे तथा शहानवाज ख्वाजा शेख उर्फ चिंट्टू  यह तीनों  दारू पीने के लिये बैठे हुये थे।उसी समय हमलावर उक्त स्थान पर पहुंचे और उन्होंने   करण व मोनू इन दोनों  ने  आपसी सांठगांठ करके राहुल साठे को पुरानी रंजिश के कारण मन में बदले की भावना को लेकर  गाली गलौज करते  हुये इन दोनों ने पैर पर सपासप वार करके  गंभीर रूप से जखमी कर दिया है ।उक्त घटना की विस्तृत जांच  नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस  हवालदार बोरनारे कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger