-
भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विगत तीन दिनों से होने वाली जोरदार बरसात से शहर हुआ जलमग्न। इसी प्रकार मूसलाधार बरसात होने के कारण शहर के विविध निचले भागों में रास्ते पर पानी भर गया था जिसके कारण बाढ जैसी परिस्थिति निर्माण ही गई थी। परंतु धान का बीज डालने के बाद लगभग 20 दिन तक बरसात न होने के कारण धान का रोप का नुकसान हो रहा था।इसलिए जोरदार बरसात होने से ग्रामीण भाग के किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है।मौसम विभाग द्वारा दिए गए सतर्कता बरतने की चेतावनी को ध्यान में रखते हुुए भिवंडी मनपा आपत्कालीन यंत्रणा सतर्क हो गई है। खाडीपार,म्हाडा कालोनी क्षेत्र में पानी भरने से नागरिकों में भय व्याप्त था। वहीं मूसलाधार बरसात होने के कारण तीनबत्ती चौक,शिवाजी नगर, भाजी मार्केट,कणेरी,ईदगाहरोड ,कालुबाई चाल,भोईवाडा,सौदागर,मोहल्ला,म्हाडा कालोनी, निजामपुरा पुलिस स्टेशन आदि विविध स्थानों में रास्तते पर पानी भर गया था ।जिसकारण रास्ते पर तालाब जैसा चित्र निर्माण हो गया था, महानगरपालिका नाले सफाई कांट्रेक्टर द्वारा नाले,गटर सफाई का काम योग्य पद्धति से नहीं किए जाने के कारण गटर कचरों से भरा हुआ था जिस कारण उक्त गटर से मवयुक्त पानी रास्ते पर बह रहा था जिससे चारों ओर दुर्गंध फैली हुई थी। जोरदार बरसात होने के कारण मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया स्व्यं आपत्ती व्यवस्थापन व पुलिस अधिकारी तथा मनपा कर्मचाऱियों के साथ पानी भरने वाले क्षेत्रों का दौरा किया और परिस्थितियों की जानकारी ली ।
भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विगत तीन दिनों से होने वाली जोरदार बरसात से शहर हुआ जलमग्न। इसी प्रकार मूसलाधार बरसात होने के कारण शहर के विविध निचले भागों में रास्ते पर पानी भर गया था जिसके कारण बाढ जैसी परिस्थिति निर्माण ही गई थी। परंतु धान का बीज डालने के बाद लगभग 20 दिन तक बरसात न होने के कारण धान का रोप का नुकसान हो रहा था।इसलिए जोरदार बरसात होने से ग्रामीण भाग के किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है।मौसम विभाग द्वारा दिए गए सतर्कता बरतने की चेतावनी को ध्यान में रखते हुुए भिवंडी मनपा आपत्कालीन यंत्रणा सतर्क हो गई है। खाडीपार,म्हाडा कालोनी क्षेत्र में पानी भरने से नागरिकों में भय व्याप्त था। वहीं मूसलाधार बरसात होने के कारण तीनबत्ती चौक,शिवाजी नगर, भाजी मार्केट,कणेरी,ईदगाहरोड ,कालुबाई चाल,भोईवाडा,सौदागर,मोहल्ला,म्हाडा कालोनी, निजामपुरा पुलिस स्टेशन आदि विविध स्थानों में रास्तते पर पानी भर गया था ।जिसकारण रास्ते पर तालाब जैसा चित्र निर्माण हो गया था, महानगरपालिका नाले सफाई कांट्रेक्टर द्वारा नाले,गटर सफाई का काम योग्य पद्धति से नहीं किए जाने के कारण गटर कचरों से भरा हुआ था जिस कारण उक्त गटर से मवयुक्त पानी रास्ते पर बह रहा था जिससे चारों ओर दुर्गंध फैली हुई थी। जोरदार बरसात होने के कारण मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया स्व्यं आपत्ती व्यवस्थापन व पुलिस अधिकारी तथा मनपा कर्मचाऱियों के साथ पानी भरने वाले क्षेत्रों का दौरा किया और परिस्थितियों की जानकारी ली ।
Post a Comment
Blogger Facebook