Ads (728x90)

 कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए   मनपा आयुक्त डॉ. पंकज अशिया द्वारा शहर को कंटेनमेंट करने के लिये एक सप्ताह के लिये लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया गया  है। रविवार को दिये गये मनपा आयुक्त के इस आदेश के बाद 19 जुलाई की सायंंका 5 बजे तक मनपा  क्षेत्र  में लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें आदि बंद रहेंगी ।
   बतादें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या  बढ़ने के कारण महापौर श्रीमती   प्रतिभा पाटील द्वारा महासभा में एक प्रस्ताव लाकर पूर्व में  18 जून से 3 जुलाई तक 15 दिन के लिये विशेष लॉकडाउन किया गया था।उस समय शहर के नागरिकों द्वारा इसका काफी विरोध किया गया था, लेकिन मनपा द्वारा लॉकडाउन हटाया नहीं गया ।बल्कि उसे कड़ाई से लागू किया गया था। उसके बाद नये मनपा आयुक्त डॉ. पंकज अशिया के आने के बाद शहर के नागरिकों को लगा कि लॉकडाउन हटा लिया जायेगा। लेकिन मनपा आयुक्त डॉ. अशिया द्वारा 3 जुलाई से बढ़ाकर 12 जुलाई तक के लिये लॉकडाउन कर दिया गया था । विशेष लॉकडाउन लगाते समय उन्होंने कहा था कि यदि आवश्यकता पड़ी तो लॉकडाउन का समय आगे बढ़ाया जा सकता है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये मनपा आयुक्त डॉ. पंकज  अशिया ने रविवार को लॉकडाउन का समय बढ़ाकर 19 जुलाई तक कर दिया है ।   

Post a Comment

Blogger