-
तेगगति से जाने वाले अज्ञात रिक्शा से रोड पर गिरने के कारण सिर में गंभीर रूप से मार लगने के कारण एक मच्छीमार की मृत्युहोने की घटना भिवंडी वाडा रोड पर विश्वभारती फाटा स्थित शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के समय घटित हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश अनंता देव (40 निवासी .भट्टीपाडा ,ता.जि.पालघर ) रिक्शा से होने वाली दुर्घटना में मृत्यु होने वाले मच्छीमार का नाम है।गौरतलब है कि इस समय समुद्र में बोट पर मच्छीमारी बंद है ।जिसकारण वह बीते कल सायंकाल घर के बाहर पडा हुआ था। इस प्रकार की जानकारी उनके परिवार वालों ने दी है ।उमेश सुबह घर जाने के लिए भिवंडी वाडा रोड से एक रिक्शा में बैठकर जा रहा था ।उसी समय जैसे ही लह विश्वभारती फाटा (कवाड ) स्थित पहुंचा कि वह तेज गति से आने वाले रिक्शा में से रोड पर गिर गया है ऐसा प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को जानकारी दी है ।परंतु रिक्शा चालक फरार हो गया है ।इसलिये पुलिस के सामने जांच की समस्या बनी हुई है।उक्त दुर्घटना प्रकरण में तालुका पुलिस स्टेशन ने अज्ञात रिक्शा चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस नाईक हरी देसाई कर रहे हैं।
तेगगति से जाने वाले अज्ञात रिक्शा से रोड पर गिरने के कारण सिर में गंभीर रूप से मार लगने के कारण एक मच्छीमार की मृत्युहोने की घटना भिवंडी वाडा रोड पर विश्वभारती फाटा स्थित शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के समय घटित हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश अनंता देव (40 निवासी .भट्टीपाडा ,ता.जि.पालघर ) रिक्शा से होने वाली दुर्घटना में मृत्यु होने वाले मच्छीमार का नाम है।गौरतलब है कि इस समय समुद्र में बोट पर मच्छीमारी बंद है ।जिसकारण वह बीते कल सायंकाल घर के बाहर पडा हुआ था। इस प्रकार की जानकारी उनके परिवार वालों ने दी है ।उमेश सुबह घर जाने के लिए भिवंडी वाडा रोड से एक रिक्शा में बैठकर जा रहा था ।उसी समय जैसे ही लह विश्वभारती फाटा (कवाड ) स्थित पहुंचा कि वह तेज गति से आने वाले रिक्शा में से रोड पर गिर गया है ऐसा प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को जानकारी दी है ।परंतु रिक्शा चालक फरार हो गया है ।इसलिये पुलिस के सामने जांच की समस्या बनी हुई है।उक्त दुर्घटना प्रकरण में तालुका पुलिस स्टेशन ने अज्ञात रिक्शा चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस नाईक हरी देसाई कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook