-
भिवंडी तालुका के राजनोली नाका क्षेत्र में टाटा आमंत्रा स्थित क्वारंटीन केंद्र स्थापित है, इस क्वारंटीन केंद्र की इमारत में उपचार के लिए भर्ती एक 43 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज द्वारा रविवार को सायंकाल के समय 5 वें महले से कूदकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई है।उक्त घटना के बाद भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ,पूर्व मंत्री विधायक रवींद्र चव्हाण,विधायक महेश चौगुले, भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी आदि टाटा आमंत्रा केंद्र पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया और मरीजों से भेंट की तथा वहां के आरोग्य अधिकारी ,कोरोना संक्रमित मरीजों आदि से चर्चा की। गौरतलब है कि यहां बीते कल होने वाली दुर्घटना में आत्महत्या या हत्या इस संदर्भ में शासन को गांभीर्तापूर्वक विचार करके इसके जवाबदार आरोग्य मंत्री व गृहमंत्री को जनता सेे माफी मागनी चाहिए इस प्रकार की मांग किरीट सोमय्या ने की है। क्वारंटीन केंद्र स्थित कोरोना संक्रमित होनेे वाले मरीज को व उसके अति निकट संपर्क में आने वाले संशयित मरीजों को आरोग्य सेवा नहीं मिल रहा है ,और उन्हें मानसिक रूप से ऊर्जा देेेने के लिए मनो चिकित्सक की अति आवश्यकता है इसलिए इस केंद्र में मनो चिकित्सक को नियुक्त किया जाये । परिणाम स्वरूप भविष्य में उक्त प्रकार की घटना को टाला जा सकता है इस प्रकार की प्रतिक्रिया किरीट सोमय्या ने व्यक्त की ।
भिवंडी तालुका के राजनोली नाका क्षेत्र में टाटा आमंत्रा स्थित क्वारंटीन केंद्र स्थापित है, इस क्वारंटीन केंद्र की इमारत में उपचार के लिए भर्ती एक 43 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज द्वारा रविवार को सायंकाल के समय 5 वें महले से कूदकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई है।उक्त घटना के बाद भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ,पूर्व मंत्री विधायक रवींद्र चव्हाण,विधायक महेश चौगुले, भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी आदि टाटा आमंत्रा केंद्र पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया और मरीजों से भेंट की तथा वहां के आरोग्य अधिकारी ,कोरोना संक्रमित मरीजों आदि से चर्चा की। गौरतलब है कि यहां बीते कल होने वाली दुर्घटना में आत्महत्या या हत्या इस संदर्भ में शासन को गांभीर्तापूर्वक विचार करके इसके जवाबदार आरोग्य मंत्री व गृहमंत्री को जनता सेे माफी मागनी चाहिए इस प्रकार की मांग किरीट सोमय्या ने की है। क्वारंटीन केंद्र स्थित कोरोना संक्रमित होनेे वाले मरीज को व उसके अति निकट संपर्क में आने वाले संशयित मरीजों को आरोग्य सेवा नहीं मिल रहा है ,और उन्हें मानसिक रूप से ऊर्जा देेेने के लिए मनो चिकित्सक की अति आवश्यकता है इसलिए इस केंद्र में मनो चिकित्सक को नियुक्त किया जाये । परिणाम स्वरूप भविष्य में उक्त प्रकार की घटना को टाला जा सकता है इस प्रकार की प्रतिक्रिया किरीट सोमय्या ने व्यक्त की ।
Post a Comment
Blogger Facebook