भिवंडी तालुका के पुर्णा स्थित अपने 11 महीने के मासूम बच्चे को पत्नी ने स्तनपान करने से इनकार कर दिया था जिसकारण नाराज पति गुरुद्वारा में पुजारी के रूप में काम करनेे वाले पति ने पत्नी के सिर में खडा पंखे के नीचे का लोहे का रॉड सिर मारकर हत्या करने की घटना घटित हुई है।
पूजा २३ वर्षीय मृत्यु होने पत्नी का नाम है तथा भजनसिंह सरादरसिंह जाधव २५ वर्षीय नामक हत्या प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी पति का नाम है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी भजनसिंह सरादरसिंह जाधव व पत्नी पूजा यह दोनों पुर्णा स्थित गुरुद्वारा में रहते थे वहीं पति भजनसिंह सरादरसिंह जाधव पुजारी के रूप में काम कर रहे थे।इनका 11 महीने का मासूम सुबह दूध पीने के लिए बच्ची रो रही थी जिसपर इसने पत्नी पूजा को उठाया और मासूम को दूध पिलाने के लिए बोला जिसपर पत्नी ने इनकार कर दिया था ।इसी कारण उक्त दोनों में विवाद होते हुए झगड़ा हो गया था जिसके कारण नाराज होकर पति भजनसिंह सरादरसिंह जाधव ने लोहे के पंखे के स्टैंड का राॅड से पत्नी के सिर में जोर से मार दिया जिसमें रक्तस्राव होने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। उक्त हत्या प्रकरण की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन मिलते ही तुरंत पुलिस पथक घटनास्थल पर पहुंचा और आरोपी पति भजनसिंह सरादरसिंह जाधव को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने 26 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है । उक्त हत्या प्रकरण की विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक रवींद्र वाणी कर रहे हैं।
पूजा २३ वर्षीय मृत्यु होने पत्नी का नाम है तथा भजनसिंह सरादरसिंह जाधव २५ वर्षीय नामक हत्या प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी पति का नाम है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी भजनसिंह सरादरसिंह जाधव व पत्नी पूजा यह दोनों पुर्णा स्थित गुरुद्वारा में रहते थे वहीं पति भजनसिंह सरादरसिंह जाधव पुजारी के रूप में काम कर रहे थे।इनका 11 महीने का मासूम सुबह दूध पीने के लिए बच्ची रो रही थी जिसपर इसने पत्नी पूजा को उठाया और मासूम को दूध पिलाने के लिए बोला जिसपर पत्नी ने इनकार कर दिया था ।इसी कारण उक्त दोनों में विवाद होते हुए झगड़ा हो गया था जिसके कारण नाराज होकर पति भजनसिंह सरादरसिंह जाधव ने लोहे के पंखे के स्टैंड का राॅड से पत्नी के सिर में जोर से मार दिया जिसमें रक्तस्राव होने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। उक्त हत्या प्रकरण की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन मिलते ही तुरंत पुलिस पथक घटनास्थल पर पहुंचा और आरोपी पति भजनसिंह सरादरसिंह जाधव को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने 26 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है । उक्त हत्या प्रकरण की विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक रवींद्र वाणी कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook