भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के खैरनपुर स्थित राम नगर कॉलोनी के युवाओं ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से हराने के लिए अनूठी मुहिम शुरू की।बचाव और जागरूकता के लिए मास्क नहीं तो कॉलोनी में प्रवेश वर्जित के स्लोगन के साथ हैंड सेनेटाइजेशन करके ही कालोनी में आमजन और कालोनी वासी आ जा सकते है।मोहल्ला निवासी समाज सेवी संजय अग्रवाल ने बताया कि सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रूदौली के पीछे बसी इस कालोनी में सीएचसी के पास होने से संक्रमण का खतरा ज्यादा है।परदेशी श्रमिको के थर्मल स्कैनिंग के लिए आने से आस पास घूमते हुए कॉलोनी में पहुच जाते है।इस वजह से कॉलोनी में प्रवेश कर लोगो को कॉलोनी के युवाओं द्वारा हैंड सैनिटाइज कराते हुए मास्क पहनने का भी सुझाव दिया जा रहा व लोगों से अपील की जा रही कि घर से बाहर जाएं तो सबसे पहले मास्क लगाए तथा अपने साथ एक सैनिटाइजर की छोटी डिब्बी लेकर जाएं और समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें एवं आंख,नाक और कान को छूने से भी बचें तथा अति आवश्यक कार्य पड़ने पर घर से बाहर जाएं और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।भाजपा नेता आशीष शर्मा,अतुल पाण्डेय,राजन मिश्रा,सुशांत मिश्रा,श्रवण गुप्ता,धर्मेंद्र मिश्रा,रोशन पाण्डेय की अगुवाई में चल रहे युवा लोगों से अपील कर रहे कि अपने परिवार के लिए खुशहाल जीवन की कल्पना के लियेअपने मुंह को ढक कर रखें तथा समय-समय पर हाथों सेनेटाइज करते रहे।
Related Posts
- Hindustan Ki Aawaz02 Dec 2023जहर का प्याला भी क्षण मात्र नाम के सुमिरण से अमृत बन जाता है -पंडित संतोष भारद्वाज
एक बार छूट जाय तो फिर उसके वापस लौटने की कोई गारंटी नहीं - संतोष भारद्वाजसमउर बाजार । स्टार न्...
- Hindustan Ki Aawaz15 Nov 2023लक्ष्मण आचार्य ने दिया बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि।
गाजीपुर । हिन्दुस्तान की आवाज । विशेष संवाददाता जन जाति चेतना समाज (गाजीपुर) की तरफ से जन नायक ...
- Hindustan Ki Aawaz12 Oct 2023स्वर्गीय डोमिनी देवी की छठी पुण्यतिथि पर भजन संध्या का आयोजन।
कुशीनगर | हिंदुस्तान की आवाज। विशेष संवाददाता समउर बाजार कुशीनगर :-वरिष्ठ गायक कलाकार नंद...
- Hindustan Ki Aawaz08 Oct 2023गाँधी की जयंती पर गांव की सफाई की गई।
कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज़ । विशेष संवाददाता कुशीनगर:समउर बाजार राष्ट्रपिता महात्मा गा...
- Hindustan Ki Aawaz02 Oct 2023अभिनेता सांसद रवि किशन ने कपिल गीत कुशीनगर चैनल को शुभकामनाएं दी।
गोरखपुर । हिन्दुस्तान की आवाज़ । विशेष संवाददाता गोरखपुर:-अभिनेता/सांसद रवि किशन ने ग...
- Hindustan Ki Aawaz27 Sep 2023थाना प्रभारी नीरज राय ने डोल मेला के आयोजकों को सराहा।
कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज़ । विशेष संवाददाता भारतरत्न सम्मान से सम्मानित स्वर कोकिला ल...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook