Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली पुलिस ने बिना मास्क लगाए दुकानदारो और सार्वजनिक स्थलों पर घूमते पाये गये 15 लोगो से 2 हजार तीन सौ रुपये  जुर्माने वसूल किया है।
कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बतया कि बिना मास्क घूमने वालो के विरुद्ध चलाये गए अभियान में बिना मास्क लगाए कटरा बाजार स्थित दुकानदार मो0 शफीक पुत्र हाजी फजल निवासी कायस्थाना रूदौली दुकान खोलकर बिना मास्क लगाये दुकान पर काफी भीड़ इकट्ठा करके सामान बेचते हुए पाये जाने पर दुकानदार के विरूद्ध थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।शहर में वाहन चेकिंग अभियान के तहत कुल 7 वाहन सीज व 17 वाहनो का चालान किया गया।


.

Post a Comment

Blogger