भिवंडी ।एम हुसेन । आज सुबह मूसलाधार बरसात होने के कारण जगह-जगह पानी भर गया था जिसके कारण मनपा का नाला सफाई का दावा फ़ेल हो गया है। जिसकारण नाला सफाई पर डेढ करोड रुपये पानी में चला गया है इस प्रकार का आरोप नागरिकों ने लगाते हुए नाला सफाई ठेकेदारों को काली सूची में डालकर उनके बिल का भुगतान न किया जाये ।
भिवंडी मनपा ने नाले सफाई का ठेका प्रभाग समिति क्र 1 झा . पी . एंड कंपनी उल्हासनगर (35 लाख 20 हजार 986), प्रभाग समिति.2 में . मेसर्स बुबेरे एड एसोसिएट्स (34 लाख 91 हजार 434 रुपये ), प्रभाग समिति 3 में मे सागर कन्ट्रक्शन उल्हासनगर (24 लाख 45 हजार 800 रुपये ), प्रभाग समिति 4 में मेसर्स बुबेरे एड एसोसिएट्स (31 लाख 96 हजार 693),प्रभाग समिति ५ में मे सागर कन्ट्रक्शन उल्हासनगर (30 लाख 77 हजार 630 रुपये )इस प्रकार कुल 1 करोड़ 58 लाख 32 हजार 543 रूपये का ठेका मनपा प्रशासन द्वारा दिया गया है ,परंतु मनपा अधिकाऱियों द्वारा टका वारी के कारण ठेकेदारों से सांठगांठ के कारण अपूर्ण नाला सफाई होने से पहले ही बरसात में बाढ जैसी स्थिति दिखाई दी है। जिसकारण शहर वासियों में भय का वातावरण व्याप्त है ।
भिवंडी मनपा ने नाले सफाई का ठेका प्रभाग समिति क्र 1 झा . पी . एंड कंपनी उल्हासनगर (35 लाख 20 हजार 986), प्रभाग समिति.2 में . मेसर्स बुबेरे एड एसोसिएट्स (34 लाख 91 हजार 434 रुपये ), प्रभाग समिति 3 में मे सागर कन्ट्रक्शन उल्हासनगर (24 लाख 45 हजार 800 रुपये ), प्रभाग समिति 4 में मेसर्स बुबेरे एड एसोसिएट्स (31 लाख 96 हजार 693),प्रभाग समिति ५ में मे सागर कन्ट्रक्शन उल्हासनगर (30 लाख 77 हजार 630 रुपये )इस प्रकार कुल 1 करोड़ 58 लाख 32 हजार 543 रूपये का ठेका मनपा प्रशासन द्वारा दिया गया है ,परंतु मनपा अधिकाऱियों द्वारा टका वारी के कारण ठेकेदारों से सांठगांठ के कारण अपूर्ण नाला सफाई होने से पहले ही बरसात में बाढ जैसी स्थिति दिखाई दी है। जिसकारण शहर वासियों में भय का वातावरण व्याप्त है ।
Post a Comment
Blogger Facebook