भेलसर(अयोध्या)फी सबीलिल्लाह ग्रुप की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और ग्रुप के सभी मेम्बर दिन रात एक करके मेहनत कर रहे है।पिछले 15 दिनो से लगातार फी सबीलिल्लाह ग्रूप प्रवासी गरीब मजदूर के लिए नेशनल हाईवे पर लंच पैकट,खीरा,केला,बिस्किट,लय्या चना व आईस्क्रीम वितरित करता आ रहा है।बरगदी निवासी मो• कैफ का कहना है कि ये ग्रुप सिर्फ गरीब मजदूर को खाना ही नही खिलाता है बल्कि आस पास कोई गाँव में गरीब भूखा ना सोये और कुछ गरीबो को पैसे की मदद अलग से भी करता है।मंगलवार को ग्रुप में एक गाँव से एक दोस्त ने फोन करके एक गरीब और परेशान व्यक्ति के बारे में बताया की वो गरीब को अगर कोई सामान बेचना होता है तो सिर्फ गाँव में ही बेच पाता हैं क्योंकि उसके पास इतना पैसा नही है की एक साईकल खरीद ले और गाँव से बाहर भी सामान बेच ले।इसकी जानकारी जैसे ही फी सबीलिल्लाह ग्रुप की टीम को मिली तो वो तत्काल नई साईकल खरीद कर उस गरीब तक पहुँचाई।साईकल मिलते ही उस गरीब का चेहरा खुशी से खिल उठे और उसने फी सबीलिल्लाह टीम को दिल से दुआएँ दी।इस मौके पर मो• कैफ,मो•ईबाद,मो•नजीब,मो•आमिर,शानू सेठ,जियाऊर रहमान,इजिंनीयर मुश्ताक,मुन्नवर अली,मो• इमाद,मो• नबील,अहमद भाई हुनहुना,शादान रसूलपुर वा तमाम ग्रुप मिम्बर मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook