गौरतलब है कि भिवंडी सहित मालेगांव ,इचलकरंजी ,सोलापूर आदि क्षेत्र स्थित के पावरलूम व्यवसाय संपूर्णतः मुंबई स्थित कच्चा व तैयार माल बाजारपेठ पर निर्भर करता है परंतु इसे शुरू नहीं किया गया तो पावरलूम व्यवसाय शुरू करने के निर्णय का कोई फायदा नहीं होगा ।इसलिए शासन द्वारा कुछ शर्तों के आधार पर मुंबई स्थित कालबादेवी व तांबा काटा स्थित बाजारपेठ जल्द से जल्द शुरू किया गया तो राज्य में आर्थिक संकट की घडी को पटरी पर लाने के लिए पूरी सहायता होगी इस प्रकार की अपेक्षा पद्मानगर पवरलूम वीवर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पुरुषोत्तम वंगा ने ज्ञापन के माध्यम से व्यक्त की है।
मुंबई स्थित कपडा व यार्न बाजारपेठ शुरू किया जाये __ पुरुषोत्तम वंगा
गौरतलब है कि भिवंडी सहित मालेगांव ,इचलकरंजी ,सोलापूर आदि क्षेत्र स्थित के पावरलूम व्यवसाय संपूर्णतः मुंबई स्थित कच्चा व तैयार माल बाजारपेठ पर निर्भर करता है परंतु इसे शुरू नहीं किया गया तो पावरलूम व्यवसाय शुरू करने के निर्णय का कोई फायदा नहीं होगा ।इसलिए शासन द्वारा कुछ शर्तों के आधार पर मुंबई स्थित कालबादेवी व तांबा काटा स्थित बाजारपेठ जल्द से जल्द शुरू किया गया तो राज्य में आर्थिक संकट की घडी को पटरी पर लाने के लिए पूरी सहायता होगी इस प्रकार की अपेक्षा पद्मानगर पवरलूम वीवर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पुरुषोत्तम वंगा ने ज्ञापन के माध्यम से व्यक्त की है।
Post a Comment
Blogger Facebook