Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन।  भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका क्षेत्र  इसके आसपास के गावों  ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व कुछ सप्ताह से  कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या निरंतर वृद्धि हो रही है। इसी  प्रकार  मृत्यु दर में भी वृद्धि हुई है जो चिंता  का विषय बना हुआ।  इस संबंध में, भिवंडी  मनपा  के वार्ड  क्रमांक  8 के पार्षद और स्वास्थ्य विभाग के सदस्य तलहा शरीफ हसन मोमिन ने मनपा आयुक्त  डॉ प्रवीण आष्टीकर से के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और शहर के सभी अस्पतालों में आपातकाल परिस्तिथि को ध्यान में रखते हुए  अस्थायी ऑक्सीजन केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया है।ताकि  वह मरीज जिनके शरीर में  ऑक्सीजन की मात्रा कम  हो रही हो उन मरीजों को तत्काल राहत पहुंचानी  चाहिए ताकि उन्हें अन्य चिकित्सा जटिलताओं से बचाया जा सके।
 यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना  संक्रमित  रोगियों की संख्या लगभग  374  तक पहुंच गई है। और 16 रोगियों की मृत्यु हो गई है। दूसरी तरफ शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में  ऑक्सीजन केंद्रों की कमी और समय पर रोगियों को  ऑक्सीजन की कमी के कारण कई रोगियों में जटिलताओं में वृद्धि हुई है और यह भी जानकारी मिली है कि समय पर  ऑक्सीजन उपलब्ध न होने के कारण  कई रोगियों और उनके रिश्तेदारों को  बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भिवंडी  मनपा  के पार्षद तलहा शरीफ हसन मोमिन ने मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर  को ज्ञापन प्रस्तुत कर  अनुरोध किया कि शहर के सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित सभी निजी अस्पतालों के प्रवेश द्ववार से सटे हुए  अस्थायी ऑक्सीजन केंद्र स्थापित करने के लिए आदेश जारी किए जायें , ताकि ऐसे मरीज जिनके शरीर में  ऑक्सीजन के स्तर  कम हो रहा हो इन्हें एक अस्पताल सेे दूसरे अस्पताल ऑक्सीजन की तलाश में भटकना न पड़े।इसी प्रकार उन्होंने कहा कि गत कुछ दिनों में शहर में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिनमें रोगियों और उनके रिश्तेदारों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी का सामना करना पड़ा है। तलहा मोमिन ने सार्वजनिक संस्थाओं से अपील की  है कि वह अपने स्तर पर  राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से  उक्त प्रकार की मांग करें।इसी प्रकार  उन्होंने लोगों से अपील की है कि शहर में वायरल फीवर  (सर्दी जुकाम) और साथ ही कोरोना से प्रभावित मरीजों कीं संंख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होते  जा रही है इसलिए स्वयं और अपने परिवारों को भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने न दें ,और मनपा के स्वस्थ्य विभाग से संंबंधित कार्यरत सर्वेेक्षण टीम का हरसंभव सहयोग करें ।


Post a Comment

Blogger