Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दौरान रूदौली क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है।तहसील क्षेत्र के 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के रजत कुमार निवासी नैपुरा,राजेश भिटौरा,हनुमान मवई,सन्तराम व सत्यनाम निवासी कुशहरी,छोटेलाल निवासी मथुरा का पुरवा,शिव व अकबर अली निवासी लोहटी सरैंया,शहज़ाद व कमरुद्दीन व अमीर व गुफरान व वकील व जमशेद निवासी ऐहार,प्रीती व मंजू देवी व सचिन व शिव गोविंद व धर्मराजी व वंतीलाल निवासी जखौली की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

Post a Comment

Blogger