Ads (728x90)

-
सम्भल थाना धनारी क्षेत्र के  बबराला-बहजोई मुख्य मार्ग के समीप भागनगर एक नीम के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गर्दन में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली गयी है।इस सूचना पर मौके पर जाकर की गयी जांच के दौरान अभी तक मृतक पुरुष की शिनाख्त नहीं हो पायी है।मृतक की उम्र करीब 28वर्ष, कद करीब 5.7 फिट, रंग गौरा, शरीर पतला दुबला कमजोर है। नीले व पीले रंग की चैकदार बाजारू शर्ट, पुरानी जींस पेंट, जिसे बांधने के लिए हुक की जगह रस्स/धागे डोरी का इस्तेमाल किया गया है। गले में काले धागे के अन्दर साधू की फोटो का लाकिट पड़ा है। कत्थई कलर का बाजारू निक्कर पहने हैं। पास में प्लास्टिक की काले रंग की चप्पल मिली हैं, जिस पर अंग्रेजी में JEEP में लिखा है। पास में एक पानी भरी बोतल, रस्तौगी, स्टोर बदायूं लिखा पीले लाल रंग को पोलीथीन बैग, जिसमें तीन चार कच्चे व पुराने गले आम, प्लास्टिक के पाइप के 2-3ईंच के दो टुकड़े, लोहे व स्टील जैसे धातु के टुकड़े, प्लास्टिक व कांच की खाली व पुरानी बोतल/क्वार्टर आदि की मिली है।यदि मृतक को कोई पहचानता हो पायी है।

Post a Comment

Blogger