-
मुंबई ,ठाणे शहर से सटे नये ठाणे के रूप में उदय होने वाले भिवंडी तालुका के काल्हेर ग्रामपंचायत के सरपंचपद पर भाजपा के लडक्या काथोड पाटील निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।तत्कालीन सरपंच पुंडलिक भोकरे ने आपसी आपसी सहमति के अनुसार सरपंच पद से त्यागपत्र दे दिया था जिस कारण उक्त पद रिक्त था ।उक्त रिक्त सरपंचपद के लिए तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के आदेशानुसार पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी आर.बी.भोसले को पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है था। इनकी अध्यक्षता में ग्रामपंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था।उक्त अवसर पर सरपंचपद के लिए ग्रामपंचायत सदस्य लडक्या पाटील का मात्र एक ही नामांकन दाखिल किया गया था, जिसकारण विशेष सभा में लडक्या पाटील को सरपंचपद के लिए निर्वविरो निर्वाचित होने की घोषणा पीठासीन अधिकारी आर.बी.भोसले ने की है।उक्त सरपंचपद के चुनाव के लिए ग्रा.पं. सदस्य श्रीधर पाटील,एड.समीर पाटील,पुंडलिक भोकरे,हरेश जोशी,नरेश तरे,मुरारी बाबु पाटील,उपसरपंच स्नेहा पाटील,हेमांगी म्हात्रे,दीपिका तरे,छंदा पाटील,नंदा भोकरे आदि उपस्थित थे। सरपंचपद पर लडक्या पाटील के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा होते ही उन्हें पूर्व विधायक योगेश पाटील,जि.प.सदस्य जयवंत पाटील,भाजपा जिला उपाध्यक्ष छत्रपती पाटील,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश पाटील,भाजपा गांव अध्यक्ष हरिश्चंद्र पाटील आदि ने पुष्पमाला अर्पण करते हुए शुभेच्छा दी और अभिनंदन किया।
मुंबई ,ठाणे शहर से सटे नये ठाणे के रूप में उदय होने वाले भिवंडी तालुका के काल्हेर ग्रामपंचायत के सरपंचपद पर भाजपा के लडक्या काथोड पाटील निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।तत्कालीन सरपंच पुंडलिक भोकरे ने आपसी आपसी सहमति के अनुसार सरपंच पद से त्यागपत्र दे दिया था जिस कारण उक्त पद रिक्त था ।उक्त रिक्त सरपंचपद के लिए तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के आदेशानुसार पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी आर.बी.भोसले को पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है था। इनकी अध्यक्षता में ग्रामपंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था।उक्त अवसर पर सरपंचपद के लिए ग्रामपंचायत सदस्य लडक्या पाटील का मात्र एक ही नामांकन दाखिल किया गया था, जिसकारण विशेष सभा में लडक्या पाटील को सरपंचपद के लिए निर्वविरो निर्वाचित होने की घोषणा पीठासीन अधिकारी आर.बी.भोसले ने की है।उक्त सरपंचपद के चुनाव के लिए ग्रा.पं. सदस्य श्रीधर पाटील,एड.समीर पाटील,पुंडलिक भोकरे,हरेश जोशी,नरेश तरे,मुरारी बाबु पाटील,उपसरपंच स्नेहा पाटील,हेमांगी म्हात्रे,दीपिका तरे,छंदा पाटील,नंदा भोकरे आदि उपस्थित थे। सरपंचपद पर लडक्या पाटील के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा होते ही उन्हें पूर्व विधायक योगेश पाटील,जि.प.सदस्य जयवंत पाटील,भाजपा जिला उपाध्यक्ष छत्रपती पाटील,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश पाटील,भाजपा गांव अध्यक्ष हरिश्चंद्र पाटील आदि ने पुष्पमाला अर्पण करते हुए शुभेच्छा दी और अभिनंदन किया।
Post a Comment
Blogger Facebook