Ads (728x90)

-
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 21 वें वर्षगांठ के अवसर पर भिवंडी शहर जिला महिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की  अध्यक्ष स्वाती कांबले के नेतृत्व में कोरोना से सतत लड़ने वाली वीर योद्धा महिला पदाधिकारी, डाॅक्टर,नर्स,पुलिस कर्मी ,आंगनवाड़ी एवं आशावर्कर सहित कुल 30 महिलाओं को 'मर्दानी महाराष्ट्रा की,  का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिसमें शांतिनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस मिरीक्षक श्रीमती  ममता डिसोजा,डॉ. संजीवनी बोराडे,डॉ. सोनाली ठाकरे,आशा वर्कर शारदा नायेकर,संगीता लाड,आंगनवाड़ी सेविका तबस्सुम सैय्यद,वंदना सोलापुरकर सहित 30 महिलाओं का समावेश है । स्वाती कांबले के साथ अनीसा पटेल एवं ख्वाजा बी.शेख शामिल थीं।
     स्वाती कांबले ने जानकारी देते हुए  बताया कि इस अवसर पर एक महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण भिवंडी की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है जो चिंता का विषय बना हुआ ।कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये उन्हें कई-कई दिनों तक अपने घर, अपने परिवार और बच्चों से दूर रहना पड़ता है। लेकिन आम नागरिकों की सुरक्षा के लिये हमारा कर्तव्य है। पहले हमको ईमानदारी से‌ उस कर्तव्यों को पूरा करना है, जिसे हम पुलिस कर्मी ईमानदारी से कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger