भिवंडी तालुका के कोनगांव स्थित युनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर में पैसे निकालने के लिए आने वाले एक मजदूर से एक धोखेबाज ने एटीएम से पैसा निकालने के लिए मदद करने के नाम पर उसी आरोपी ने एटीएम कार्ड हाथ में लेकर एटीएम मशीन में प्रेस किया व पैसा नहीं निकल रहा है इस प्रकार धोखा देते हुए उसका एटीएम कार्ड हाथ की सफाई कर बदल दिया और डुप्लीकेट एटीएम कार्ड उस मजदूर को दे दिया ,वह मजदूर वहां से चला गया ।उसके जाने के बाद उसके एटीएम में से 70 हजार निकाल कर आरोपी फरार हो गया है।इस घटना की जानकारी मिलते ही मजदूर ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है ।
कोनगांव यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर में 45 वर्षीय मजदूर पैसा निकालने के लिए गया था ।उसी समय अपने पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति से एटीएम में से पैसा निकालने के लिए मदद मांग लिया , उसने एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा है ऐसा कहते हुए मजदूर का एटीएम कार्ड हाथ की सफाई करते हुए निकाल लिया और मजदूर को बोगस कार्ड देकर उसके खाते से 70 हजार रुपया निकाल लिया ।उक्त प्रकरण में कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में वपुनि आर टी काटकर ने बताया है कि बहुत जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
कोनगांव यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर में 45 वर्षीय मजदूर पैसा निकालने के लिए गया था ।उसी समय अपने पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति से एटीएम में से पैसा निकालने के लिए मदद मांग लिया , उसने एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा है ऐसा कहते हुए मजदूर का एटीएम कार्ड हाथ की सफाई करते हुए निकाल लिया और मजदूर को बोगस कार्ड देकर उसके खाते से 70 हजार रुपया निकाल लिया ।उक्त प्रकरण में कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में वपुनि आर टी काटकर ने बताया है कि बहुत जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Post a Comment
Blogger Facebook