Ads (728x90)

-
लॉकडाउन समाप्त होने के बाद  ऑनलॉक बीगिंग मिशन शुरू कर दिया गया है ।परंतु पूर्व ढाई महीनों से  नाभिक समाज के बंधुओं की  केश कर्तालय  दुकान बंद होने के कारण हमारे सामने  भुखमरी का संकट बना हुआ है इसलिए दुकान शुरू करने के लिए  महाराष्ट्र नाभिक महामंडल के ठाणे जिला उपाध्यक्ष  रत्नाकर जाधव ने
नाभिक समाज की मांग के संदर्भ में नगर विकास मंत्री एकनाथजी शिंदे को ज्ञापन सौंपा है। 
  राष्ट्रीय नाभिक सेना ने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि लॉकडाउन समाप्त  होने के बाद बहुत से उद्योग धंदे शुरू  हो गए हैं परंतु  सैलून व्यवयास बंद  है जिसकारण घर का किराया, ,घरखर्च,दुकान का किराया,लाईट बिल , बच्चों के शिक्षण खर्च , इस प्रकार के अन्य सभी समस्याओं का समाधान जरूरी है। इसलिए  दुकान बंद होने के कारण समाज के सामने भुखमरी का संकट बना हुआ है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है ।उक्त समस्याओं के समाधान के लिए  शासन द्वारा आर्थिक मदत देकर सैलून दुकान शुरू करने की अनुमति दी जाये इस प्रकार की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
Attachments area

Post a Comment

Blogger